साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन : रेलवे चलाएगा उधना-बरौनी के बीच स्पेशल गाड़ी, एमपी के इन स्टेशनों से गुजरेगी

गाड़ी संख्या 09067/ 09068 उधना-बरौनी-उधना के बीच 08-08 ट्रिप लगाएगी। रेलवे ने इस ट्रेन को साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के रुप में चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में एमपी के इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-06T202931.118
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रेल प्रशासन ने त्योहार सीजन में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने गाड़ी संख्या 09067/ 09068 उधना-बरौनी-उधना के बीच 08-08 ट्रिप लगाएगी। रेलवे विभाग ने इस ट्रेन को साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के रुप में चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना और शिवपुरी स्टेशन से होकर जाएगी है।

इन तारीखों के बीच चलेगी अप-डाउन की ट्रेन

ट्रेन संख्या 09067 उधना से बरौनी स्पेशल ट्रेन आगामी 10.10.2024 से 28.11.2024 तक प्रत्येक गुरुवार को उधना स्टेशन से सुबह 05:30 बजे प्रस्थान कर शाम 17:05 बजे शाजापुर पहुंचेंगी । इसके बाद ट्रेन 18:20 बजे ब्यावरा, राजगढ़, दूसरे दिन रात 22:15 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09068 बरौनी से उधना स्पेशल ट्रेन दिनांक 11.10.2024 से 30.11.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी स्टेशन से रात 23:45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात में 12:15 बजे शिवपुरी, 02:40 बजे गुना दोपहर को 14:30 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी ।

22 कोच की होगी ट्रेन

इस ट्रेन में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 08 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

दोनों ओर ट्रेन का स्टापेज

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, गाजीपुरसिटी, बलिया, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुज्जफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।  

अन्य जानकारी के लिए रेलवे के इस साइट पर क्लिक करें 

स्पेशल ट्रेन के ठहराव के विस्तृत समय-सारिणी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी न्यूज रेलवे न्यूज मध्य प्रदेश स्पेशल ट्रेन हिंदी न्यूज नेशनल हिंदी न्यूज उधना-बरौनी स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09067/ 09068 उधना-बरौनी-उधना एक्सप्रेस