मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद के बीच 12-12 ट्रिप और दानापुर-सिकंदराबाद के बीच 11-11 ट्रिप चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पहली पूजा स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से सिकंदराबाद के बीच 12-12 ट्रिप चलेगी। वहीं दूसरी स्पेशल ट्रेन दानापुर-सिकंदराबाद के बीच 11-11 ट्रिप चलेगी...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
Special train
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 05293/05294 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर के बीच 12-12 ट्रिप पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके साथ ही रेलवे ने दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर के बीच 11-11 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। आइए जानते हैं दोनों स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेड्यूल क्या रहेगा...

गर्भकाल …

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

ऐसे चलेगी गाड़ी संख्या 05293-05294 

ट्रेन संख्या 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 15.10.2024 से  31.12.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर स्टेशन से 10.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन ( बुधवार को ) 08 बजकर 10 मिनट बजे इटारसी पहुंचेगी। इसके बाद 8 बजकर 20 मिनट पर इटारसी से प्रस्थान कर विभिन्न मार्गों से होते हुए सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.10.2024 से  02.01.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को सिकंदराबाद स्टेशन से 03 बजकर 55 मिनट पर प्रस्थान कर इटारसी होते हुए अगले दिन  16.30 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 58 ट्रेनें हुईं रद्द, देखें पूरी लिस्ट

गाड़ी के हाल्ट

हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेलमपल्ली, रामागुंडम, पेड्डापल्ली, काजीपेट स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय इकॉनामी श्रेणी, 6 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआर एवं 1 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे।

दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 03225 दानापुर -सिकंदराबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.10.2024 से  26.12.2024 प्रत्येक  गुरुवार को दानापुर स्टेशन से 20.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 13.30 बजे इटारसी पहुंचेगी। इसके बाद 13.40 बजे इटारसी से चलकर कर, विभिन्न मार्गों से होते हुए तीसरे दिन सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद - दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.10.2024 से 29.12.2024 तक प्रत्येक रविवार को सिकंदराबाद स्टेशन से 10.00 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन 01.10 बजे इटारसी पहुंचकर, 01.20 बजे इटारसी से चलकर अगले दिन दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 23 डिब्बे रहेंगे।

गाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में आरा, बक्सर, पंडितदीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, बेलमपल्ली, रामागुंडम, पेड्डापल्ली एवं खन्द्रावली स्टेशनों पर रुकेगी।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

Special train स्पेशल ट्रेन भारतीय रेलवे न्यूज इटारसी जंक्शन मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद दानापुर-सिकंदराबाद pooja Special train