UPSC की तैयारी कर रही छात्रा के कमरे और बाथरूम में लगाए गए कैमरे, ऐसे खुला राज

दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा के कमरे और बाथरूम में मकान मालिक के बेटे ने स्पाई कैमरे लगा रखे थे। छात्रा ने जब अपने वॉट्सऐप पर कुछ अजीबोगरीब हरकतें देखीं तो उसे शक हुआ। उसने घर की तलाशी ली तो बाथरूम में बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा मिल गया।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
spy camera delhi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिल्ली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है क्योंकि उसने अपनी किराएदार लड़की के बेडरूम और रूम में बल्ब होल्डर के अंदर स्पाई कैमरा फिट कर रखा था। पीड़ित छात्रा यूपीएससी की तैयारी कर रही है और वह किराए के रूम में अकेली रहती है। जब भी वह छुट्टियों में अपने घर जाती थी तो रूम की चाबी मकान मालिक के बेटे को देकर जाती थी।

अकाउंट किसी और के लैपटॉप में खुला था

रूम की चाबी मकान मालिक के बेटे के पास थी जिसका फायदा उठाकर आरोपी करण ने तीन महीने पहले छात्रा के बाथरूम में बल्ब होल्डर के अंदर कैमरे फिट कर दिए। जब छात्रा वापस आई और कुछ दिनों बाद छात्रा को तब शक हुआ जब उसने वॉट्सऐप पर कुछ अजीबोगरीब हरकतें देखीं, क्योंकि उसका अकाउंट किसी और के लैपटॉप पर खुला है। इसके बाद उसने घर की तलाशी ली तो बाथरूम में बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा मिल गया।

छात्रा के रूम पर आता जाता था करण

डीसीपी अपूर्वा का कहना है कि छात्रा ने अपने वॉट्सऐप पर कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके बाद उसने वॉट्सऐप अकाउंट चेक किया तो अकाउंट दूसरे लैपटॉप पर भी लॉगइन था। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी करन उसके रूम पर आता जाता था, इसलिए शक है कि किसी दिन मौका देखकर उसने पीड़िता के मोबाइल से वॉट्सऐप स्कैन करके अपने लैपटॉप पर लॉगइन किया और तब से वह छात्रा के सारे मैसेज पढ़ रहा था।

ऑनलाइन से कनेक्ट नहीं थे कैमरे

पुलिस को आरोपी के पास एक जासूसी कैमरा और दो लैपटॉप मिले हैं जिसमें वह रिकॉर्ड किए गए वीडियो स्टोर करता था।  पुलिस का कहना है कि करण ने छात्रा के रूम में जो जासूसी कैमरे लगाए थे, वे रिमोट या ऑनलाइन से कनेक्ट नहीं थे। यही कारण है कि करण ने किसी न किसी बहाने लड़की से फ्लैट की चाबियां  लेने की कोशिश करने लगा ताकि वह डेटा ट्रांसफर कर सके।

यूपीएससी की तैयारी कर रहा था करण

दिल्ली पुलिस को करण के खिलाफ सबूत मिल गए हैं जिसके आधार पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी करण दिव्यांग है और वह पिछले सात सालों से यूपीएससी की तैयारी कर रहा था।

अगर आप घर से दूर अकेले रहते हैं या किराए पर रहते हैं, तो किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें। घर की चाबी आपकी निजी चीज होती है, इसलिए इसे किसी और को देने से पहले खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है। इसके अलावा कई बार हम होटल आदि में भी ठहरने जाते हैं, तो ऐसी स्थिति में हमें किस तरह से सावधानी बरतनी चाहिए। आइए जानते हैं कि कमरे में लगे हिडन कैमरे को कैसे पकड़ा जा सकता है।

स्मार्टफोन की मदद से करें पता

अगर आपको थोड़ा सा भी शक हो तो कमरे में इन्फ्रारेड लाइट्स की तलाश करें। फोन के कैमरे से इन्फ्रारेड लाइट्स दिखाई दे सकती हैं। कमरे की लाइट बंद करके कैमरा खोलें और पूरे कमरे में फोन के कैमरे से देखें। अगर कोई ब्लिंक करती लाइट दिखे, तो यह हिडन कैमरा हो सकता है।

Wifi नेटवर्क चेक करें

अगर आपके वाईफाई से कोई अजीब या अनजान डिवाइस कनेक्टेड है, तो ये हिडन कैमरा हो सकता है। बता दें कि वाईफाई फाइंडर ऐप्स की मदद से भी पता लगाया जा सकता है।

अप्लायंस की जांच करें

अगर आपको थोड़ा सा भी शक हो तो इलेक्ट्रिकल अप्लायंस में भी कई बार हिडन कैमरा लगा हो सकता है, तो अगर आपके घर के इलेक्ट्रिकल अप्लायंस में ब्लिंक करती लाइट दिखे, तो ये छुपे हुए कैमरा होने का संकेत है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

दिल्ली दिल्ली पुलिस स्पाई कैमरे