इजरायल की सेना टैकों के साथ गाजा में घुसी, हमास के 250 ठिकानों पर हमला, मस्जिद-प्ले स्कूल के पास हमास की रॉकेट लॉन्चिंग साइट तबाह

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
इजरायल की सेना टैकों के साथ गाजा में घुसी, हमास के 250 ठिकानों पर हमला, मस्जिद-प्ले स्कूल के पास हमास की रॉकेट लॉन्चिंग साइट तबाह

TEL AVIV. इजरायल और हमास के बीच जारी जंग 20वें दिन में प्रवेश कर गई। इजरायली सेना ने गाजा में करीब 250 जगहों पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने हमास के ठिकानों, कमांड सेंटर, सुरंगों और रॉकेट लॉन्चर्स को निशाना बनाया है। इजरायली सेना ने बताया, नेवी ने खान युनिस में एक मिसाइल पैड पर हमला किया। ये साइट मस्जिद और किंडरगार्टेन के एकदम पास में मौजूद थी। इजरायली सेना ने बताया कि वो बुधवार (25 अक्टूबर) की रात टैंकों के साथ उत्तरी गाजा में घुसे थे। उन्होंने हमास के कई ठिकानों और रॉकेट लॉन्च पोजिशन को निशाना बनाया। दूसरी तरफ, यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल अमेरिका की बात मानकर जमीनी हमले को कुछ समय तक टालने के लिए तैयार हो गया है।

नेतन्याहू ने माना: इजरायल 7 अक्टूबर के हमले को रोकने में नाकाम रहा

पहली बार इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने माना कि इजरायल 7 अक्टूबर के हमले को रोकने में नाकाम रहा। नेतन्याहू ने कहा, आने वाले समय में मेरे साथ ही सभी को जवाब देना पड़ेगा।

ईरान बोला- गाजा पर हमले के पीछे अमेरिका का हाथ

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई ने गाजा पर इजरायल के हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा- इजरायल हमास पर जो हमले कर रहा है उसके पीछे अमेरिका का हाथ है। गाजा में जो अपराध हो रहे हैं, उसे अमेरिका डायरेक्ट कर रहा है। अमेरिका के हाथ बच्चों, महिलाओं और कई दूसरे लोगों के खून से रंगे हैं। अमेरिका अपराधियों का सहयोगी है।

नेतन्याहू बोले- 7 अक्टूबर इजरायल के इतिहास का काला दिन

नेतन्याहू ने बुधवार को जंग के बीच बयान जारी किया। उन्होंने कहा- ये हमारे अस्तित्व की लड़ाई है और हमारे लिए इसे जीतना बेहद जरूरी है। उन्होंने वादा किया कि हमास का सफाया करने और बंधकों को छुड़ाने के लिए जल्द ही गाजा में जमीनी हमला होने वाला है। 7 अक्टूबर हमारे इतिहास का एक काला दिन था।

International News Israel-Hamas war इजरायल-हमास युद्ध Israeli air strikes on Gaza City demonstrations in Israel airstrike in Gaza गाजा सिटी पर इजरायली हवाई हमले इजरायल में प्रदर्शन गाजा में एयरस्ट्राइक अंतरराष्ट्रीय समाचार