BHOPAL.नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। सशस्त्र सीमा बल की तरफ से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। एसएसबी में नौकरी का सुनहरा मौका है। एसएसबी नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। एसएससी सब इंस्पेक्टर में आई भर्ती का आवेदन केवल योग्य उम्मीदवार ही कर सकते हैं। उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssb.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 10 जून 2023 तक जारी रहेगी। अधिक जानकारी के लिए एसएसबी की नॉटिफिकेशन देखें, किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है आइए जानते है...
पदों का विवरण
- सहायक कमांडेंट (पशु चिकित्सा)
आवेदन कैसे करें
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सशस्त्र सीमा बल की आधिकारिक वेबसाइट https://ssb.gov.in/ पर 10 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
सशस्त्र सीमा बल आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं/आईटीआई, स्नातक की डिग्री, आईटीआई/डिप्लोमा/डिग्री/12वीं, संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए।
आवेदन करने की फीस
सशस्त्र सीमा बल में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान भी अलग-अलग भुगतान करना होगा।सहायक कमांडेंट (पशु चिकित्सा) पद के लिए यूआर, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी उम्मीदवार को 400 रूपए देना होगा। वही अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / भूतपूर्व सैनिक / महिला उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है। सब इंस्पेक्टर पदों के लिए यूआर, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी उम्मीदवार को 200 रूपए देना होगा। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / भूतपूर्व सैनिक / महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन फ्री है। अन्य सभी पदों के लिए यूआर, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी उम्मीदवार को 100 रूपए देना होगा। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / भूतपूर्व सैनिक / महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन फ्री है। भुगतान ऑनलाइन होगा
इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं
सशस्त्र सीमा बल भर्ती अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार की आयु 10-06-2023 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए।
कितनी होगी सैलरी?
सभी पदों के लिए के लिए वेतन का प्रावधान अलग-अलग है, हर महीने 56 हजार रूपए से 1 लाख 77 हजार 500 रूपए तक सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार के बाद किया जाएगा।
नौकरी के लिए ये खबर भी पढ़े....
एसएससी में लोअर डिवीज़न क्लर्क समेत अन्य पदों पर सीधी भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन और कब है लास्ट डेट