कर्मचारी चयन आयोग में 7000 से ज्यादा पदों पर निकली नई भर्ती, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
कर्मचारी चयन आयोग में 7000 से ज्यादा पदों पर निकली नई भर्ती, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई







BHOPAL.कर्मचारी चयन आयोग में 7000 से ज्यादा पदों  पर नई भर्ती निकाली है। जो युवा सरकारी नौकरी निकलने की तैयारी कर रहे थे। उनके लिए खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग भर्ती के लिए 7000 से अधिक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। योग्य उम्मीदवार Staff Selection Commission की आधिकारिक साइट https://ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 3 मई तक का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए Staff Selection Commission की नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......





पदों का विवरण





असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर





असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर





असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर





एक्साइज इंस्पेक्टर





प्रिवेंटिव ऑफिसर





सब इंस्पेक्टर





इंस्पेक्टर





असिस्टेंट इन्फॉर्समेंट ऑफिसर





एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट





रिसर्च असिस्टेंट





डिवीजन असिस्टेंट





जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर





जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर





ऑडिटर





पोस्टल असिस्टेंट





सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट





टैक्स असिस्टेंट





अपर डिवीजन क्लर्क 





जूनियर अकाउंटेट





आवेदन कैसे करें





इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/hi पर 9 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।





शैक्षणिक योग्यता





कर्मचारी चयन आयोग में पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को डिग्री, सीए, सीएमए, एमबीए, एमकॉम होना चाहिए।





आवेदन करने की फीस





सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए है।





इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





किसी भी नौकरी के लिए के लिए सबसे जरुरी होता है उस व्यक्ति की आयु , एक उम्र में ही व्यक्ति की नौकरी पाने का मौका मिलता है। कर्मचारी चयन आयोग में नौकरी के लिए आयु सीमा 18 साल से 32 साल होना चाहिए।





कितनी होगी सैलरी?





सभी पदों के लिए के लिए वेतन का प्रावधान अलग-अलग है, हर महीने 25 हजार 500 रुपए से 1 लाख 11 हजार 100 रूपए तक सैलरी दी जाएगी।





चयन प्रक्रिया





कर्मचारी चयन आयोग में उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा दो स्तरों में आयोजित की जाएगी, SSC CGL टियर 1 और SSC CGL टियर 2, और SCC CGL टियर 1 की परीक्षा 14 से 27 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड जुलाई के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे। SCC CGL टियर 1 के परिणाम और SSC CGL टियर 2 की परीक्षा तारीखों की घोषणा नहीं की गई है।





इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...





INDIAN NAVY में 200 से अधिक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कब है लास्ट डेट और कैसें करें अप्लाई...



How to Apply आवेदन कैसे करें educational qualification शैक्षणिक योग्यता Staff Selection Commission कर्मचारी चयन आयोग Recruitment on 7000 posts in Staff Selection Commission assistant audit officer कर्मचारी चयन आयोग में 7000 पदों  पर भर्ती असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर