SSC में 4500 से ज्यादा पदों पर डाटा एंट्री ऑपरेटर नियुक्तियां, PNB में मैनेजर समेत 240 अन्य पदों पर सीधी भर्ती, इसरो में भी भर्ती

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
SSC में 4500 से ज्यादा पदों पर डाटा एंट्री ऑपरेटर नियुक्तियां, PNB में मैनेजर समेत 240 अन्य पदों पर सीधी भर्ती, इसरो में भी भर्ती

BHOPAL.जिन युवाओं को सरकारी नौकरी की तलाश है, उनके लिए खुशखबरी है। एसएससी सीएचएसएल नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। एसएससी सीएचएसएल 2023 भर्ती परीक्षा की तैयारी में लगे देशभर के लाखों छात्रों के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार एसएससी डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) एवं अन्य पदों लोवर डिवीजन क्लर्क, जूनियर पर्सनल असिस्टेंट और जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के के लिए 4500 से अधिक पदों के लिए भर्त्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जानकारी के लिए बताते दें कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा शुरू में यह भर्ती बहुत कम पदों के लिए निकाली गई थी। शुरू जारी एसएससी सीएचएसएल नोटिस अनुसार लगभग 1600 पदों को भरा जाना था। लेकिन हाल ही में 23 मई को आयोग द्वारा उम्मीदवार को बड़ी खुशखबरी देते हुए बड़ी अपडेट जारी कर दी है। जिसके मुताबिक अब इन पदों की संख्या 1600 से बढ़ाकर 4522 कर दी है। इन पदों के लिए आप आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। उम्मीदवार 8 जून 2023 से पहले कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट   https://ssc.nic.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है.......



पदों का नाम




  • एलडीसी/जेएसए


  • एलडीसी / जूनियर असिस्टेंट

  • एलडीसी / जूनियर पासपोर्ट

  • एलडीसी / जूनियर क्लर्क

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)



  • शैक्षणिक योग्यता



    एसएससी में आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है।



    आवेदन फीस



    इस भर्ती के लिए जनरल/ ओबीसी/ इडब्युएस कैटेगरी के उम्मीदवार को 100 रूपए देना होगा, वही अन्य सभी वर्गो के लिए फ्री है।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    किसी भी नौकरी के लिए के लिए सबसे जरुरी होता है उस व्यक्ति की आयु , एक उम्र में ही व्यक्ति की नौकरी पाने का मौका मिलता है। उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2023 तक 18 वर्ष से कम एवं 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 25 हजार रूपए से 85 हजार 100 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।




    • आप इन नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं...




    1. PNB में मैनेजर समेत 240 अन्य पदों पर सीधी भर्ती



    बैंक में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उम्मीदवारों के पास पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका है। पंजाब नेशनल बैंक ने 240 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। शैक्षिक योग्यता पात्र कैंडिडेट आवेदन कर सकते है। योग्य उम्मीदवार  Punjab National Bank की आधिकारिक साइट https://www.aiimsraipur.edu.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 11 जून का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



    पदों का विवरण




    • अधिकारी-साख    


  • अधिकारी-उद्योग

  • अधिकारी-सिविल इंजीनियर

  • ऑफिसर-इलेक्ट्रिकल इंजीनियर

  • अधिकारी-वास्तुकार

  • अधिकारी-अर्थशास्त्र

  • प्रबंधक-अर्थशास्त्र

  • मैनेजर-डेटा साइंटिस्ट

  • सीनियर मैनेजर-डेटा साइंटिस्ट

  • प्रबंधक-साइबर सुरक्षा

  • वरिष्ठ प्रबंधक-साइबर सुरक्षा



  • शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता डिग्री/ पीजी/ सीए/ सीएमए/ सीएफए होनी चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    पंजाब नेशनल बैंक में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 28 साल होनी चाहिए।



    आवेदन फीस



    इस आवेदन करने के लिए एससी,एसटी और पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों को 59 रूपए फीस देने होंगे। जबकि अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1180 रूपए फीस देनी होगी।



    चयन प्रक्रिया



    पंजाब नेशनल बैंक द्वारा निकाली गई भर्ती में अभ्यर्थी का चयन ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू द्वारा किया जाएगा।



    2.इसरो में वैज्ञानिक पदों पर अधिसूचना जारी



    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने 303 पदों के लिए  इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस जैसे विभिन्न विषयों में वैज्ञानिक/इंजीनियर एससी  पदों के लिए अधिसूचना जारी कि है। उम्मीदवार जो इस ISRO भर्ती के इच्छुक हैं, वे उम्मीदवार ISRO की आधिकारिक साइट https://www.isro.gov.in/ के माध्यम से 14 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है.....



    पदों का विवरण




    • वैज्ञानिक/इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स)


  • वैज्ञानिक / इंजीनियर (मैकेनिकल)

  • वैज्ञानिक / इंजीनियर (कंप्यूटर विज्ञान)

  • वैज्ञानिक/इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स- स्वायत्त निकाय)

  • वैज्ञानिक/इंजीनियर (कंप्यूटर विज्ञान-स्वायत्त निकाय)



  • शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार के पास बीई या बीटेक की डिग्री होना चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 28 साल होनी चाहिए।



    आवेदन फीस



    इस भर्ती के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / भूतपूर्व सैनिक / पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन फ्री है, वही अन्य सभी उम्मीदवार के लिए आवेदन फीस 250 रूपए है।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 56 हजार 100 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    इन सरकारी नौकरी के लिए भी कर सकते हैं अप्लाई



    सशस्त्र सीमा बल में 1638 पदों पर भर्ती, कृषि विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर समेत 842 पदों पर नियुक्तियां, NCERT में 347 पदों पर सीधी भर्ती



    3.भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में अपरेंटिस पदों पर नियुक्तियां



    भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने ग्रेजुएट अपरेंटिस के 18 पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की वेबसाइट https://www.isro.gov.in/ पर जाकर 13 जून तक आवेदन कर सकते हैं।



    शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार B.E/ B.Tech/ पास होना चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 27 साल होनी चाहिए।



    आवेदन करने की फीस



    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 8 हजार रूपए से 9 हजार रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    4. रेलवे में नर्सिंग अधीक्षक पदों पर निकाली भर्ती



    रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे नए और अनुभवी उम्मीदवारों के लिए दक्षिणी रेलवे  ने अधिसूचना जारी कि है। दक्षिणी रेलवे में नर्सिंग अधीक्षक के 27 पदों के लिए भर्ती  है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 31 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा, साथ ही आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 07 जून 2023 है।



    शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार के पास बीएससी (नर्सिंग)) की डिग्री होना चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 42 साल होनी चाहिए।



    आवेदन करने की फीस



    इस भर्ती के लिए किसी भी उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिनेॉ 42 हजार 900 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...



    पोस्ट ऑफिस में 12828 पदों के लिए अधिसूचना जारी, JSSC में इंजीनियर के 1562 पदों पर नियुक्तियां, IOCL में जूनियर इंजीनियर सहायक पदों पर सीधी भर्ती


    SSC SSC CHSL 2023 Recruitment Punjab National Bank Officer Recruitment ISRO releases notification for Scientist posts एसएससी एसएससी सीएचएसएल 2023 भर्ती पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर भर्ती इसरो में वैज्ञानिक पदों पर अधिसूचना जारी