भारतीय स्टेट बैंक में निकली वैकेंसी, 10 जनवरी तक करें अप्लाई, 40,000 तक मिलेगी सैलरी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
भारतीय स्टेट बैंक में निकली वैकेंसी, 10 जनवरी तक करें अप्लाई, 40,000 तक मिलेगी सैलरी

NEW DELHI. बैंक भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक में 1438 पदों पर वैकेंसी निकली है।  एसबीआई में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार जल्द से जल्द अप्लाई कर सकते है।  उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी है। 





कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर की जाएगी भर्ती





योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर की जाएगी। उनका सर्विस के दौरान ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए। रिटायर्ड कर्मियों के पास संबंधित क्षेत्र में अनुभव और एरिया में काम करने की कंपीटेंसी जरूरी है।





यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स







  • कुल- 1438 पद



  • उम्र- इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 63 साल से कम होनी चाहिए।






  • जरूरी डेट्स







    • अप्लाई करने की शुरुआती डेट- 22 दिसंबर 2023



  • अप्लाई करने की लास्ट डेट- 10 जनवरी 2023






  • सलेक्शन प्रोसेस





    1438 पदों पर रिटन टेस्ट नहीं होगा। आवेदन के बाद शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर उनको पोस्टिंग दी जाएगी।





    ये खबर भी पढ़िए...











    अप्लाई करने का प्रोसेस







    • एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाएं



  • होम पेज पर, 'ENGAGEMENT OF RETIRED BANK OFFICERS/STAFF OF SBI & e-ABs ON CONTRACT BASIS' लिंक पर क्लिक करें।


  • ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर जाएं


  • उम्मीदवार  अपना रजिस्ट्रेशन करें


  • अपना फॉर्म भरें


  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें 




  • एसबीआई में 1438 पदों पर भर्ती भारतीय स्टेट बैंक में वैकेंसी भारतीय स्टेट बैंक Recruitment for 1438 posts in SBI Vacancy in State Bank of India State Bank of India