NEW DELHI. संसद सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। इस मामले में बीजेपी से लोकसभा सांसद प्रताप सिम्हा सबसे ज्यादा सवालों के घेरे में हैं। मामले में मची सियासत के बीच बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने रविवार को चुप्पी तोड़ते हुए पहली प्रतिक्रिया दी। गद्दार वाले पोस्टर पर उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान जनता तय करेगी कि वह देशभक्त हैं या देशद्रोही।
जनता और भगवान पर छोड़ा फैसला: सिम्हा
संसद सुरक्षा के मामले में मचे हंगामे के बीच विपक्ष ने सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। संसद के अंदर घुसने वाले युवक सागर शर्मा और मनोरंजन डी. को प्रताप सिम्हा के ऑफिस से विजिटर पास जारी किए गए थे। आखिरकार इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि वह घटना और जांच में कोई भी नई चीज नहीं जोड़ना चाहते हैं। सब कुछ भगवान और अपने प्रशंसकों पर छोड़ दिया है, जो यह तय करेंगे कि उनके खिलाफ लगाए कथित ‘देशद्रोह’ के आरोप सही हैं या नहीं। पिछले साढ़े नौ सालों से मेरा काम देख रही मैसुरु और कोडगु की जनता धर्म और राष्ट्रवाद से संबंधित मुद्दों पर 2024 में लोकसभा चुनाव में वोट देने के समय करेगी।
जानें क्या है पूरा मामला
बता दे कि 13 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा के बावजूद लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे। घुसपैठियों ने स्मोक केन (धुआं बम) से पूरे हॉल में धुंआ कर दिया था। लखनऊ निवासी सागर शर्मा और मैसूर निवासी डी. मनोरंजन संसद में जूते में छिपाकर स्मोक केन लेकर घुस गए थे। वहीं इनके साथी संसद के बाहर इसी तरह का प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद सदन में अफरा तफरी मच गई थी। जांच में आरोपियों ने बताया था कि उनका मकसद मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करना था। इसके बाद सामने आया कि दर्शक दीर्घा से सदन में कूदने वाले युवकों को एंट्री पास सांसद सिम्हा के कार्यालय ने जारी किए थे, जिसके बाद मामले में सियासी हंगामा तेज हो गया और शीतकालीन सत्र के लिए संसद से 143 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया।
सभी छह आरोपियों की गिरफ्तारी
इस मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त आतंकवाद विरोधी कानून गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में मास्टरमाइंड ललित झा ने कई बड़े खुलासे किए हैं। फिलहाल सभी छह आरोपियों सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीलम, ललित झा, विशाल, अमोल शिंदे का साइको एनालिसिस टेस्ट हुआ है।