LUCKNOW. पबजी खेलते-खेलते भारत के सचिन मीणा को दिल दे बैठी पाकिस्तान की सीमा हैदर अब एटीएस के सवालों में उलझ गई है।
प्यार के लिए सरहद पार करके आई सीमा हैदर से ATS लगातार पूछताछ कर रही है। सीमा और सचिन मीणा से ATS ने दो दिन में करीब 15 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान एटीएस ने दोनों से कई अहम जानकारी मिली, अब सीमा हैदर के खिलाफ जांच तेज हो गई है, एटीएस ने सीमा हैदर के सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की है। जिसमें सामने आया कि सीमा के सोशल मीडिया अकाउंट से दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर लोग जुड़े हुए हैं, साथ ही यह भी पता चला है कि सीमा हैदर ने भारतीय सेना के कुछ जवानों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी थी। अब जांच टीम इसके पीछे का मकसद तलाश कर रही है। जांच को लेकर सीमा हैदर ने कहा कि उसके नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई गई हो, एटीएस ने नोएडा पुलिस द्वारा की गई जांच रिपोर्ट की केस फाइल की भी जांच की है। फिलहाल एटीएस हर एंगल से जांच कर रही है।
अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है, यह मामला दो राष्ट्रों से जुड़ा हुआ है
सीमा हैदर के मामले में उत्तर प्रदेश के स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा ''फिलहाल कुछ भी कहना ठीक नहीं है, यह मामला दो राष्ट्रों से जुड़ा हुआ है। जब तक पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिल जाते कुछ भी करना उचित नहीं है'' स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने यह भी कहा कि सीमा को बाहर (पाकिस्तान) भेजने की जो विधित प्रक्रिया है। इसके लिए पहले से कानून तय है, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी, डिपोर्ट करेंगे या नहीं यह एजेंसी देखेगी, सुरक्षा में कहीं भी चूक नहीं है, नेपाल बॉर्डर खुला हुआ है, वहीं सीमा हैदर के एजेंट होने पर उन्होने कहा कि किसी के चेहरे पर नहीं लिखा है की वो पाकिस्तानी है।
पाकिस्तान सेना से कनेक्शन को लेकर जांच जारी
सीमा हैदर के ISI और पाकिस्तानी आर्मी से कनेक्शन को लेकर भी जांच की जा रही है। इसके अलावा सीमा ने जो बयान नोएडा पुलिस को दिए थे और एटीएस की पूछताछ में दिए गए सवाल जवाबों का मिलान भी किया जाएगा। इसके साछ ही सीमा के पति गुलाम हैदर से भी यूपी ATS फोन पर बात कर जानकारी लेगी। इस बातचीत के बाद सीमा के बयानों और गुलाम के बयानों को मिलाया जाएगा, जांच के बाद एटीएस रिपोर्ट तैयार करेगी। उस रिपोर्ट को लखनऊ हेड ऑफिस भेजा जाएगा। इसके रिपोर्ट गृह मंत्रालय से साझा की जाएगी।
जांच के लिए एटीएस की एक टीम नेपाल जाएगी
सीमा और सचिन की पहली बार मुलाकात मार्च में काठमांडू में हुई थी। नोएडा पुलिस उस होटल की जानकारी पहले ही हासिल कर चुकी है, जहा दोनों ठहरे थे। जिस मंदिर में दोनों ने शादी की थी, उसकी जानकारी भी नोएडा पुलिस के पास है। अब मामले की जांच एटीएस को सौंप दी गई है। लिहाजा अब एटीएस की टीम नेपाल जा सकती है, एटीएस की टीम शारजाह एयरपोर्ट के इमिग्रेशन डिपार्टमेंट से भी जरूरी जानकारी हासिल करेगी। हालांकि, सीमा और उसके बच्चों के जो पासपोर्ट मिले हैं, उसमें पांचों के पासपोर्ट पर यूएई और नेपाल के वीजा हैं। पासपोर्ट पर यूएई और काठमांडू के इमिग्रेशन की मुहर भी है।