Stock Market Opening : निफ्टी में उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, निकला 24 हजार के ऊपर

एनएसई का निफ्टी ओपनिंग मिनटों में ही 24,000 पार कर चुका है और बीएसई में 80170 तक की तेजी दिखी है। एनएसई के चढ़ने-गिरने वाले शेयरों में 1646 शेयरों में बढ़त है।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
शेयर बाजार में लौटी तेजी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Stock Market Opening Today : भारतीय शेयर बाजार में आज  तेजी वापस लौट आई है। आज शेयर बाजार निफ्टी में उछाल के साथ खुला है। एनएसई का निफ्टी ओपनिंग मिनटों में ही 24,000 पार कर चुका है और बीएसई में 80170 तक की तेजी दिखी है। एनएसई के चढ़ने- गिरने वाले शेयरों में 1646 शेयरों में बढ़त है और 334 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। बाजार में आईटी इंडेक्स भी आज बढ़त पर है। 

बाजार की ओपनिंग

बीएसई का सेंसेक्स 245.32 अंक या 0.31 फीसदी चढ़कर 80170 पर खुलने में कामयाब रहा है। एनएसई का निफ्टी 72.10 अंक या 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 24396.55 पर ओपन हुआ है। बैंक निफ्टी ओपनिंग के तुरंत बाद 104 अंक चढ़कर 52294 के लेवल पर दिख रहा है। वहीं निफ्टी ने 24,402 का लेवल इंट्राडे हाई के तौर पर शुरुआती 15 मिनटों में हासिल किया है।

सेंसेक्स का अपडेट

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर बढ़त पर हैं जबकि 12 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।  टाटा मोटर्स टॉप गेनर बना है और 1.59 फीसदी ऊपर है। नेस्ले इंडस्ट्रीज का शेयर 1.21 फीसदी की गिरावट पर है। 

निफ्टी के हाल

निफ्टी के 50 में से 27 शेयर बढ़त पर हैं जबकि 22 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। यहां भी टाटा मोटर्स टॉप गेनर बनकर 1.69 फीसदी ऊपर है। नेस्ले इंडस्ट्रीज के शेयर 1.24 फीसदी की गिरावट पर दिख रहा है। 

बैंक निफ्टी 

आज बाजार में बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है। बैंक निफ्टी ने आज बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर ही 52,400 का ऊंचा लेवल हासिल कर लिया। इसमें 52110 का निचला स्तर दिखा, लेकिन बैंक शेयरों में खरीदारी के दम पर इंडेक्स ऊपर उठा और बढ़त जारी है।  

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

deeksha nandini mehra

शेयर बाजार में उछाल Stock market today निफ्टी में उछाल शेयर बाजार stock market