/sootr/media/media_files/cEdikLGhtKta3lg6zBG0.jpg)
शेयर बाजार ( Share Market ) ने कारोबारी दिन यानी आज सोमवार ( 10 जून ) को जोरदार शुरुआत की। सेंसेक्स 386 अंक चढ़कर 77,079 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। निफ्टी में भी 121 अंकों की तेजी है, यह भी 23,411 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा। बैंक निफ्टी ने बाजार खुलते ही 50,000 का लेवल पार कर लिया था और अपने ऑलटाइम हाई 51,133.20 से थोड़ा ही दूर जाकर कारोबार कर रहा है। ( Stock Market Record )
सेंसेक्स पहली बार 77 हजार के पार, निफ्टी 23400 के ऊपर
सेंसेक्स पहली बार 77,000 के पार निकल गया है। जबकि निफ्टी 23400 का लेवल पार कर ऐतिहासिक शिखर पर जा पहुंचा है। सेंसेक्स ने पहली बार इस आंकड़े को छुआ है। बता दें, बीएसई का सेंसेक्स आज बाजार खुलते ही 77,079.04 के ऑलटाइम हाई पर चला गया है। वहीं 23,411.90 के स्तर पर जाकर निफ्टी ने पहली बार 23400 का लेवल पार कर लिया है।
सेंसेक्स के शेयर
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर उछाल पर कारोबार कर रहे हैं।
- पावरग्रिड के शेयर में 3.33 फीसदी की उछाल
- एक्सिस बैंक 1.63 फीसदी चढ़ा
- अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.50 फीसदी उछाल
- नेस्ले में 0.66 फीसदी उछाल
- एसबीआई में 0.63 फीसदी उछाल
निफ्टी के शेयर
- पावरग्रिड 2.44 फीसदी चढ़कर टॉप गेनर बना हुआ है
- अल्ट्राटेक सीमेंट 2.30 फीसदी ऊपर
- एक्सिस बैंक 1.99 फीसदी चढ़ा
- सिप्ला में 1.88 फीसदी उछाल
- अडानी पोर्ट्स 1.66 फीसदी बढ़ा