Stock Market : मोदी की आंधी का इन कंपनियों पर नहीं असर, गिरावट के साथ बंद हुए शेयर

निफ्टी और Sensex गेपअप के साथ खुले। शुरुआती कारोबारी सत्र में कुछ प्रॉफिट बुकिंग देखी गई, लेकिन पहले ही सत्र के साथ इसमें बढ़त बरकरार रही और यह सत्र के समाप्ति तक बनी रही। इस बीच निफ्टी 50 की 8 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Stock Market shares  companies nifty Sensex Lok Sabha Elections 2024 द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Stock Market : एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद सोमवार को शेयर बाजार में मोदी की आंधी देख्री गई। इसके बाद भी nifty 50 सूचकांक में ऐसी कंपनियों भी शामिल थीं, जो लाल निशान के साथ बंद हुईं।
शनिवार को आए एग्जिट पोल के बाद बाजार में उम्मीद जताई जा रही थी कि शेयार बाजार में तेजी रहेगी। हुआ भी ऐसा ही दोनों ही सूचकांक निफ्टी और Sensex गेपअप के साथ खुले। शुरुआती कारोबारी सत्र में कुछ प्रॉफिट बुकिंग देखी गई, लेकिन पहले ही सत्र के साथ इसमें बढ़त बरकरार रही और यह सत्र के समाप्ति तक बनी रही।

निफ्टी 50 की इन बड़ी कंपनियों में रही गिरावट

एशिएन पेंट्स 2866 पर 15 रुपए, ब्रिटानिया 5167 पर 12 रुपए , डॉ. रेड्डी 5783 पर 9 रुपए , आइशर मोटर्स 4670 पर 63 रुपए , एचसीएल टेक 1314 पर 10 रुपए , इंफी 1406 पर 1 रुपए , एलटीआईएम 4649 पर 53 रुपए , सन फार्मा 1453 रुपए 7 रुपए गिरकर बंद हुआ। 

निवेशकों को 12 लाख करोड़ का फायदा

शेयर बाजार में आई इस तेजी से कारोबार के दौरान निवेशकों की वेल्थ लगभग 12 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई है। BSE का मार्केट कैप शुक्रवार को 4,12,12,881 करोड़ रुपए था। ये सोमवार यानी, 3 जून को कारोबार को दौरान बढ़कर 4,23,71,233 करोड़ रुपए पहुंच गया।

इंडेक्स - बढ़त

निफ्टी 23263 - 733

सेंसेक्स 76468 -2507

बैंक निफ्टी 50979 - 1996

सेंसेक्स stock market निफ्टी