एक ओर देश में लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती (Loksabha Election Result) जारी है, तो वहीं दूसरी ओर जो रुझान आ रहे हैं, वो शेयर बाजार ( Stock market ) पसंद नहीं आ रहे। शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और ये देखते-देखते सुनामी में तब्दील हो गई। खबर लिखे जाने तक BSE Sensex 5000 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा था, तो वहीं NSE Nifty 1600 अंक से ज्यादा फिसल गया था।
72000 के नीचे आ गया सेंसेक्स
शेयर बाजार में मंगलवार को शुरू हुआ गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीएसई का सेंसेक्स 1700 अंक टूटकर ओपन हुआ था और दोपहर 12 बजे तक ये 5000 अंक की गिरावट लेते हुए 71,468 के लेवल पर आ गया। वहीं दूसरी ओर निफ्टी इंडेक्स करीब 1600 अंक की भारी गिरावट के साथ फिसलकर 21,660 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।
एग्जिट पोल में मोदी सरकार की केंद्र में फिर से वापसी के अनुमानों पर एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स ( BSE Sensex) और निफ्टी 50 ( Nifty 50) 3-3 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए थे। ओवरऑल मार्केट में जमकर खरीदारी के चलते शेयर तेजी से ऊपर चढ़े और निवेशकों की दौलत 13 लाख 78 हजार 630.4 करोड़ रुपए बढ़ गई थी। अब आज मतगणना के दिन मार्केट में शुरुआती रुझानों में बीजेपी गठबंधन को कई राज्यों में झटका दिख रहा है। इसका असर सेंसेक्स और निफ्टी पर भी है। दोनों ही 2-2 फीसदी टूट गए।
बीएसई सेंसेक्स में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव है। ओवरऑल बात करें तो निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स रेड हैं। इसके चलते आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 10.32 लाख करोड़ रुपए घट गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 10.32 लाख करोड़ रुपए घट गई है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी 50 (Nifty 50) फिलहाल 513.10 प्वाइंट्स यानी 2.21% की गिरावट के साथ 22,750.80 और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1614.75 प्वाइंट्स यानी 2.11 फीसदी की गिरावट के साथ 74,854.03 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 76 हजार 468.78 और निफ्टी 23,263.90 पर बंद हुआ था।