भोपाल. उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके, मणिपुर में फिर हिंसा,राम मंदिर न्योते पर रार, राम मंदिर प्राठ प्रतिष्ठा 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर सहित गुरुवार की बड़ी खबरें...
इंदौर में मिला एमपी का पहला J.N.1 वेरिएंट कोरोना वायरस का मरीज
कोरोना के नए सब वेरिएंट जेएन.1 का एमपी में पहला मरीज इंदौर में मिला है। रिपोर्ट में इसकी पुष्टि होने तक यह महीला मरीज ठीक होकर वापस मुंबई जा चुकी है।
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, 6.2 तीव्रता
दिल्ली-एनसीआर, पंजाब सहित चंड़ीगढ़ और जम्मू कश्मीर में गुरुवार को भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई।
पुलिस हड़ताल पर गई तो भड़की हिंसा, 15 की मौत
पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में बुधवार को पुलिस हड़ताल पर चली गई। शहर के हालात बेकाबू हो गए। लोगों ने लूटपाट मचाई, दंगे भी भड़क गए, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूकर पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारेप सुर्खियों में आए थे।
राम मंदिर न्योते पर रार
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता ठुकराने वाले विपक्षी दलों पर भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है। इसमें प्रमुख विपक्षी नेताओं की तस्वीर है और लिखा है- सनातन विरोधी इंडी गठबंधन। इस कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि मंदिर जाना य न जाना आस्था का सवाल है। किसी को अच्छा या बुरा हिंदू होने का सर्टिफिकेट बीजेपी नहीं देगी।
मणिपुर में फिर हिंसा, तीन की हत्या
मणिपुर के बिष्णुपुर में गुरुवार को पुलिस ने तीन लोगों के शव बरामद किए। ये सभी मैतेई समुदाय के हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुकी समुदाय ने घात लगाकर हमला किया था।
छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी
राम मंदिर प्राठ प्रतिष्ठा 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के आदेश के मुताबिक, स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले दफ्तर, सरकारी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। इससे पहले यूपी में भी छुट्टी घोषित हो चुकी है।
कलियासोत के 'नो-कंस्ट्रक्शन' जोन मामले में हाईकोर्ट का स्टे
भोपाल के कलियासोत नदी के 'नो-कंस्ट्रक्शन' जोन मामले में गुरुवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया है। कोर्ट ने भोपाल नगर निगम से चार सप्ताह में जवाब मांगा है। निगम ने कलियासोत नदी के 33 मीटर के दायरे में आ रहे निर्माण कार्यों को लेकर 700 से अधिक लोगों को नोटिस दिए हैं।