NEW DELHI. अंग्रेजों के जमाने में बना भारत का संसद भवन अब सिर्फ इतिहास में रह जाएगा। वर्तमान संसद भवन के पास नए संसद भवन का निर्माण जारी है। टाटा प्रोजेक्ट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक विनायक पई ने देश में बन रहे नए संसद भवन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संसद के नए भवन का मुख्य ढांचा तैयार हो चुका है और अब आंतरिक स्तर पर फिनिशिंग के काम को पूरा किया जा रहा है। नए भवन में भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान हाल, सांसदों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। यह अपनी तरह का एक खास भवन है। इसलिए वास्तुविदों द्वारा फिनिशिंग के काम को काफी सोच-विचार के बाद पूरा किया जा रहा है। माना जा रहा है कि 31 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक और राष्ट्रपति का अभिभाषण नए भवन में हो सकता है।
31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र
बजट सत्र नए संसद भवन में होगा या नहीं इसे लेकर अटकलों का दौर जारी है। लेकिन पूरी संभावना है कि सत्र का शुभारंभ यहां से हो। माना जा रहा है कि 31 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक और राष्ट्रपति का अभिभाषण नए भवन में होगा। बाद की बैठकें पुराने भवन में जारी रह सकती हैं। मौजूदा संसद भवन और नए संसद भवन के बीच घेराबंदी को हटा दिया गया है। बाहरी गेट आदि के काम-काज को छोड़ दें तो नए संसद भवन के निर्माण का काम लगभग पूरा हो गया है। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान 66 दिनों में 27 बैठकें होंगी।
भूकंपरोधी होगा नया संसद भवन
नया संसद भवन पूरी तरह से भूकंपरोधी होगा और इसमें लेटेस्ट डिजिटल टेक्नोलॉजी पर काम होगा। नए संसद भवन के लिए यह प्रोजेक्ट टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने तैयार किया है। एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने इस नए भवन का डिजाइन तैयार किया है।
ये खबर भी पढ़ें...
कुल 64,500 वर्ग मीटर एरिया में हो रहा है निर्माण
नया संसद भवन कुल 64,500 वर्ग मीटर एरिया में बन रहा है। यह इमारत 4 मंजिला होगी। नए संसद भवन को बनाने में कुल 971 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। नए संसद भवन में जाने के 6 रास्ते होंगे। एक एंट्रेंस पीएम और प्रेसिडेंट के लिए होगा। एक लोकसभा के स्पीकर, एक राज्य सभा के चेयरपरसन, सांसदों के प्रवेश के लिए 1 एंट्रेंस और 2 पब्लिक एंट्रेंस होगा।
नए संसद भवन में कुल 120 कार्यालय होंगे
नए संसद भवन में कुल 120 कार्यालय होंगे, जिसमें कमिटी रूम, मिनिस्ट्री आफ पार्लियामेंट्री अफेयर्स के कार्यालय, लोक सभा सेक्रेट्रिएट, राज्य सभा सेक्रेट्रिएट, प्रधानमंत्री कार्यालय आदि होंगे। इसमें सेंट्रल हाल नहीं होगा। लोकसभा चैंबर 3015 वर्ग मीटर एरिया में बना होगा। इसमें 543 सीट की जगह 888 सीट होगी। ज्वॉइंट सेयान के दौरान लोकसभा चैंबर में 1224 सांसद एकसाथ बैठ सकेंगे।