भीलवाड़ा. बेटियों के साथ उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। मेडिकल छात्रा को फेल करने और धमकी देकर उत्पीड़न करने का मामला राजस्थान के भीलवाड़ा में सामने आया है। इस मामले में शहर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के आरोपी प्रो. शंकर पंवार को भरतपुर से गुरुवार को गिरफ्तार किया। पीड़िता ने बताया कि डॉ. पंवार क्लास में बैठकर उसका फोटो खींचकर उसके सोशल मीडिया नंबर पर भेजता था। कॉलेज कैंपस में पीछा करता रहता, घूरता और मिलने बुलाता था।शिकायत मिलने के बाद कॉलेज की जांच कमेटी ने भी पाया कि पीड़ित छात्रा के प्राप्त अंकों को काटकर कम करते हुए पास से फेल किया गया। मूल्यांकन शीट में प्रैक्टिकल के 32 नंबर को काटकर 25 किए गए। साथ ही वाईवा में 18 अंक को काटकर 15 अंक कर फेल किया गया। आरोपी ने छात्रा से बिना मार्क्स की प्रायोगिक उत्तर पुस्तिकाओं पर सिर्फ हस्ताक्षर कराए।
कमेटी ने भी नहीं बढ़ाए छात्रा के अंक
छात्रा ने 19 मई को इस संबंध में प्रिंसिपल डॉ. शर्मा से शिकायत की। आरोप है कि आरोपी प्रोफेसर ने उससे अंजाम भुगतने तक की बात कही। 3 सदस्यीय कमेटी ने 26 मई को माना कि प्रो. शंकर ने बदनीयती रखकर छात्रा को परेशान किया। वहीं कमेटी द्वारा छात्रा के पक्ष में फैसला देने के बावजूद उसके अंक नहीं बढ़ाए गए।