लखनऊ की शादी में मचा कोहराम, छात्रों ने किया बवाल, जानें पूरी स्टोरी

लखनऊ में शादी समारोह जंग का अखाड़ा में बदल गया। शादी के खुशनुमा माहौल के बीच पूरा माहौल बवाल और हंगामे में बदल गया। यहां यूनिवर्सिटी के छात्रों ने शादी समारोह में घुसकर जमकर बवाल मचाया। जानें हैरान करने वाली शादी की कहानी

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Students create ruckus in UP Lucknow wedding
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अदब और तहजीब के शहर लखनऊ में शादी समारोह के खुशनुमा माहौल के बीच पूरा माहौल बवाल और हंगामे में बदल गया। बवाल के बीच फायरिंग भी हुई, पूरा मंजर दंगे जैसा था। यहां शादी के पटाखों की जगह बम चल गए। यहां शादी में बगैर बुलाए दावत उड़ाने पहुंचे लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने शादी में जमकर उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की, जिससे वहां हड़कंप मच गया। फायरिंग और बमबाजी की भी की गई। साथ ही मेहमानों के साथ मारपीट, महिलाओं के साथ अभद्रता और लूटपाट की भी की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और आरोपियों की पहचान की जा रही है। जानें लखनऊ की यह हॉरर स्टोरी

मचा कोहराम, शादी बन गई जंग का अखाड़ा

दरअसल, लखनऊ के हसनगंज के आईटी चौराहे के पास रामादीन सिंह इंटर कॉलेज में शादी समारोह चल रहा था। ढोल धमाके के साथ बारात शादी के मंडप की तरफ बढ़ रहे थी, जबकि घर के लोग मेहमानों के स्वागत की तैयारी में लगे थे, शादी में अन्य मेहमानों का आना जारी था, खाना भी शुरू हो चुका था, इस लजीज खोने की खुशबू के पूरा इलाका महक रहा था, लेकिन यह खुशनुमा माहौल कुछ ही देर में जंग का अखाड़े में बदल गया।

खाने को लेकर मचा बवाल, छात्रों ने मचाया उत्पात

शादी के हंसी खुशी माहौल के बीच लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने बगैर बुलाए एंट्री ली। ये छात्र बड़ी तादाद में शादी में पहुंचे थे, फिर क्या था.. बिन बुलाए शादी में घुसे ये स्टूडेंट्स खाने का लुत्फ उठाने लगे, इस दौरान लोगों ने इन स्टूडेंट्स पहचान लिया और जैसे ही उन्हें टोका तो सभी को गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इस लोगों ने फोन कर हॉस्टल से अपने साथियों को बुला लिया। फिर शुरू हुआ इन स्टूडेंट्स का बवाल, कुछ ही देर में 100 से ज्यादा छात्रों ने शादी में जमकर तोड़फोड़ करते हुए हंगामा मचाया। बवाल मचाते इन स्टूडेंट्स ने खाने के काउंटर पलटकर तोड़ डाला, कुर्सियां फेंकी, वाहनों के कांच तोड़ डाले। इन स्टूडेंट्स ने पथराव भी कर दिया और बम भी चलाए, इतना ही नहीं फायरिंग भी की।

बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

स्टूडेंट्स की हिंसक भीड़ ने जो सामने आया उसके साथ मारपीट की, इसके शादी में भगदड़ मच गई। उपद्रवियों ने राहगीरों और मेहमानों से मारपीट की। इतना ही नहीं बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। महिलाओं से छेड़छाड़ भी गई। शादी में बिन बुलाए स्टूडेंट्स ने घंटों कोहराम मचाया, पूरा मंजर ऐसा था मानो दंगा हुआ हो। जब तक पूरा बवाल शांत हुआ तब तक लाखों रुपए का खाना बर्बाद हो चुका था, मेहमान और बाराती बदसलूकी और मारपीट के शिकार हुए। गाड़ियों में तोड़फोड़ और संपत्ति का नुकसान का हुआ। 

सीसीटीवी में कैद पूरा बवाल

खाने के लिए टोके जाने से हिंसक स्टूडेंट्स के बवाल और उपद्रव की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं। तस्वीरें देख कर ऐसा लग रहा है, मानों यहां शादी समारोह नहीं बल्कि युद्ध हुआ हो। मेहमानों का कहना है कि खाने पर टूट पड़े स्टूडेंट्स को रुकने के लिए कहा गया था, इतने स्टूडेंटस की भीड़ आ गई, इसके बाद उन्होंने बवाल मचाया।

पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग 

शादी में बवाल होने की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन हुड़दंगी छात्रों की संख्या पुलिस वालों की तादाद से दस गुना ज्यादा थी, हालत ये हुई कि पुलिस को हुड़दंगियों को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा, इसके बाद पुलिस ने पुलिस ने हालात को काबू किया। फिलहाल पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

लखनऊ न्यूज हिंदी लखनऊ यूनिवर्सिटी शादी में तोड़फोड़ और मारपीट स्टूडेंट्स ने की तोड़फोड़ स्टूडेंट्स का उपद्रव शादी में बवाल और हंगामा लखनऊ क्राइम न्यूज लखनऊ न्यूज