ऐसा था सुभाषचंद्र बोस का इस्तीफा: 100 पाउंड का भत्ता वापस करने की लिखी थी बात

author-image
एडिट
New Update
ऐसा था सुभाषचंद्र बोस का इस्तीफा: 100 पाउंड का भत्ता वापस करने की लिखी थी बात

नई दिल्ली.  नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose) की 125वीं जयंती के अवसर पर उनका इस्तीफा ( resignation letter) सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ये इस्तीफा तक का जब नेताजी ने भारतीय सिविल सेवा (ICS) की नौकरी छोड़ी थी। 22 अप्रैल, 1921 को बोस ने राज्य के सचिव एडविन मोंटेगु को अपना इस्तीफा दिया था और उसमें लिखा था कि मैं चाहता हूं कि मेरा नाम भारतीय सिविल सेवा में प्रोबेशनर्स की सूची से हटा दिया जाए। भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन कस्वां ने इस लेटर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।



नेताजी तब 24 साल के थे। इस लेटर में उन्होंने कहा था कि एक बार उनका इस्तीफा स्वीकार हो जाने के बाद, वह भारत कार्यालय को 100 पाउंड का भत्ता वापस कर देंगे। इतिहासकार लियोनार्ड ए गॉर्डन का कहना है कि बोस को अगस्त 1920 में आयोजित प्रतियोगी आईसीएस परीक्षा में चौथा स्थान मिला था। गॉर्डन ने ब्रदर्स अगेंस्ट द राज: ए बायोग्राफी ऑफ इंडियन नेशनलिस्ट्स सरत और सुभाष चंद्र बोस पुस्तक लिखी है।







On April 22, 1921 Subhash #Bose resigned from Indian Civil Service to participate in Freedom struggle. For a greater cause.



He was 24 years old then. His original resignation letter from service. Tribute on his birth anniversary. pic.twitter.com/Sm9oQ9NIy7


— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) January 23, 2022





क्या लिखा IFS अधिकारी ने

नेशनल आर्काइव्स इंडिया से प्राप्त नेताजी के त्यागपत्र की कॉपी अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है। भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन कस्वां ने भी बोस के पत्र को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। वो लिखते हैं कि 22 अप्रैल, 1921 को सुभाष बोस ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए भारतीय सिविल सेवा से इस्तीफा दे दिया था। एक बड़े कारण के लिए। तब वह 24 साल के थे। सेवा से उनका मूल त्याग पत्र। उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।


viral letter भारतीय वन सेवा resignation letter indian civil service birth anniversary of Subhas Chandra Bose Subhas Chandra Bose resignation letter Subhas Chandra Bose नेताजी सुभाष चंद्र बोस सुभाष चंद्र बोस भारतीय सिविल सेवा