आने वाली हैं गर्मी की छुट्टियां, छुट्टियों के मद्देनजर रेलवे ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेनों की मियाद, 3 ट्रेनों के बढ़े फेरे

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
आने वाली हैं गर्मी की छुट्टियां, छुट्टियों के मद्देनजर रेलवे ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेनों की मियाद, 3 ट्रेनों के बढ़े फेरे

Surat. गर्मी की छुट्टियां आने वाली हैं। वैसे तो देश में मई माह से गर्मी की छुट्टियां पड़ती हैं लेकिन मौसम का मिजाज देखते हुए अधिकांश प्रदेशों में 15 अप्रैल से ही छुट्टियां डिक्लेयर हो जाती हैं। इस बार खुशकिस्मती से कोरोना का असर देखने को नहीं मिल रहा है। जिसके चलते लोग बेखौफ होकर घूमने का प्लान बना रहे हैं। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने भी तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत मार्च तक चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे भी बढ़ा दिये गए हैं। 



इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए




ट्रेन संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल पहले 29 मार्च तक चलने वाली थी, लेकिन अब 28 जून, 2023 तक चलेगी। 09040 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल पहले 30 मार्च तक चलने वाली थी, लेकिन अब 29 जून, 2023 तक चलेगी। ट्रेन संख्या 09007 वलसाड-भिवानी साप्ताहिक स्पेशल पहले 30 मार्च तक चलने वाली थी, लेकिन अब 29 जून, 2023 तक चलेगी। ट्रेन संख्या 09008 भिवानी-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल पहले 31 मार्च तक चलने वाली थी, लेकिन अब 30 जून, 2023 तक चलेगी। ट्रेन संख्या 09435 अहमदाबाद-ओखा साप्ताहिक स्पेशल पहले 25 मार्च तक चलने वाली थी, लेकिन अब 1 जुलाई, 2023 तक चलेगी।




  • यह भी पढ़ें


  • मप्र की पहली वंदे भारत की टाइमिंग, भोपाल में सुबह 5.30 पर चलेगी, झांसी में 8.46 AM और ग्वालियर में 9.48 AM पर स्टॉपेज



  • नॉन-इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते पड़ेगा असर




    वर्तमान में मध्य रेलवे के भुसावल मंडल में चौथी रेल लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य जारी है। जिसके चलते फिलहाल कुछ ट्रेनों को या तो निरस्त कर दिया गया है या फिर उनका रूट डायवर्ट किया गया है। रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 30 मार्च को 19007 सूरत-भुसावल पैसेंजर पालधी में शॉर्ट-टर्मिनेट होगी। 30 और 31 मार्च को 19008 भुसावल-सूरत पैसेंजर धरणगांव में शॉर्ट-टर्मिनेट होगी। वहीं 30 और 31 मार्च को ट्रेन संख्या 20925 सूरत-अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस 31 मार्च और 1 अप्रैल को ट्रेन संख्या 20926 अमरावती-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30 मार्च को ट्रेन संख्या 22138 अहमदाबाद-नागपुर प्रेरणा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


    railway news रेलवे न्यूज़ Summer holidays Railways extended the duration of special trains increased frequency of 3 trains गर्मी की छुट्टियां रेलवे ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेनों की मियाद 3 ट्रेनों के बढ़े फेरे