अपना बनाया पहला मकान बेचते हुए रो पड़े थे सुंदर पिचाई के पिता, जानें अब कौन एक्टर रहेगा इसमें

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
अपना बनाया पहला मकान बेचते हुए रो पड़े थे सुंदर पिचाई के पिता, जानें अब कौन एक्टर रहेगा इसमें

पुनीत पांडेय, BHOPAL. सुंदर पिचाई के पिता ने चेन्नई का अपना घर बेच दिया है। उनका घर तमिल एक्टर सी मणिकंदन ने खरीदा है। यह घर पिचाई के पिता आरएस पिचाई ने बनवाया था और यह उनकी पहली प्रॉपर्टी थी। बताया जा रहा है कि घर को बेचते समय पिचाई के पिता रो पड़े।

सुंदर पिचाई के पिता ने चेन्नई के अशोक नगर में अपना पहला घर बनवाया था। मणिकंदन ने कहा कि सुंदर पिचाई ने देश के लिए कई बड़े काम किए हैं जिसका उनको गर्व है। यह घर खरीद कर वे भी गर्व महसूस कर रहे हैं।



महीनों किया घर खरीदने का इंतजार



मणिकंदन ने कहा कि उन्होंने एल्फाबेट के सीईओ का घर खरीदने के लिए चार महीने इंतजार किया। ऐसा इसलिए क्योंकि सुंदर पिचाई के पिता कुछ समय से यूएस में थे। मणिकंदन ने कहा कि सुंदर पिचाई की प्रॉपर्टी खरीदने से ज्यादा उनके माता-पिता की विनम्रता प्रभावित कर गई। सुंदर की मां ने मणिकंदन के लिए खुद फिल्टर कॉफी बनाई। इतना ही नहीं सुंदर के पिता ने सारे डॉक्यूमेंट उन्हें सौंपे और रजिस्ट्रार के दफ्तर में वे अपनी बारी आने का घंटों तक इंतजार भी करते रहे। सुंदर के पिता ने मकान के कागजात देने के पहले यह सुनिश्चित किया कि उसके सारे टैक्स दे दिए गए हैं।



ये भी पढ़ें...






सुंदर का बचपन इसी घर में गुजरा



चेन्नई के इस घर में सुंदर का बचपन से लेकर युवा होने तक का समय गुजरा है। यानी सुंदर ने इसी घर में जीवन का शुरुआती ककहरा सीखा। सुंदर इसी घर में 20 साल की उम्र तक रहे थे। इसके बाद वो मैटलर्जिकल साइंस में डिग्री लेने के लिए आईआईटी खड़गपुर चले गए थे।



कैलिफोर्निया के लॉस अल्टोस हिल्स में रहते हैं सुंदर पिचाई



सुंदर पिचाई कैलिफोर्निया के लॉस अल्टोस हिल्स में एक विला में रहते हैं। इस आलीशान घर में तीन बेडरूम, पांच बाथरूम और एक टेनिस कोर्ट है। इसमें एक मिनी गोल्फ मैदान भी है। 1986 में बने इस विला में एक पूल और गेस्ट हाउस भी हैं।



कौन हैं सुंदर पिचाई



भारतीय मूल के सुंदर पिचाई को गूगल का नया सीईओ बनाया गया है। सुंदर पिचाई अब तक कंपनी  में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट थे। चेन्नई में 1972 में जन्मे सुंदर पिचाई का मूल नाम पिचाई सुंदराजन है, लेकिन उन्हें सुंदर पिचाई के नाम से जाना जाता है। सुंदर पिचाई ने अपनी बैचलर डिग्री आईआईटी, खड़गपुर से ली है। उन्होंने अपने बैच में सिल्वर मेडल हासिल किया था। अमेरिका में सुंदर ने एमएस की पढ़ाई स्टैनडफोर्ड यूनिवर्सिटी से की और वॉर्टन यूनिवर्सिटी से एमबीए किया। पिचाई को पेन्सिलवानिया यूनिवर्सिटी में साइबेल स्कॉलर के नाम से जाना जाता था। 

सुंदर पिचाई ने 2004 में गूगल ज्वाइन किया था। उस समय वे प्रोडक्ट और  इनोवेशन ऑफिसर थे। सुंदर सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (एंड्रॉइड, क्रोम और ऐप्स डिवीजन) रह चुके हैं। पिछले साल अक्टूबर में उन्हें गूगल का सीनियर वीपी (प्रोडक्ट चीफ) बनाया गया था। एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के डेवलपमेंट और 2008 में लांच हुए गूगल क्रोम में उनकी बड़ी  भूमिका रही है।


Sundar Pichai Sundar Pichai's father sold the Chennai house who bought Pichai's house Sundar Pichai's father sold the house to whom सुंदर पिचाई सुंदर पिचाई के पिता ने चेन्नई का मकान बेचा पिचाई का मकान किसने खरीदा सुंदर पिचाइ के पिता ने किसे बेचा मकान