सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: HC के रिटायर्ड जजों को मिलेगी समान पेंशन, लागू होगा वन रैंक, वन पेंशन सिस्टम

सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के रिटायर्ड जजों के लिए वन रैंक, वन पेंशन का आदेश दिया है। इस नए आदेश के अनुसार सभी जजों को न्यूनतम 13.65 लाख रुपए पेंशन मिलेगी।

author-image
Abhilasha Saksena Chakraborty
New Update
One rank one pension for HC judges
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के रिटायर्ड जजों की पेंशन को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि सभी रिटायर्ड जजों को उनके पद या सेवा की अवधि के बावजूद समान पेंशन मिलेगी। यह आदेश न्यायपालिका की स्वतंत्रता और संवैधानिक गरिमा को बनाए रखने के लिए अहम माना जा रहा है।

क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने

सुप्रीम कोर्ट की बेंच, जिसमें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस एजी मसीह और जस्टिस के विनोद चंद्रन शामिल थे, ने कहा कि सभी रिटायर्ड न्यायाधीशों को न्यूनतम 13.65 लाख रुपये प्रति वर्ष की पेंशन दी जानी चाहिए चाहे जज की प्रारंभिक नियुक्ति जिला न्यायपालिका से हुई हो या वकील से।

 सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह उच्च न्यायालयों के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों को सालाना 15 लाख रुपये की पेंशन दे। साथ ही सभी न्यायाधीशों के लिए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ के नियम का पालन किया जाना चाहिए, ताकि पेंशन में किसी प्रकार का भेदभाव न हो।

कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए न्यायाधीशों को वेतन के साथ-साथ टर्मिनल लाभ (Terminal Benefits) भी दिए जाने चाहिए। इस फैसले में अतिरिक्त न्यायाधीशों (Additional Judges) को भी मुख्य न्यायाधीशों (Chief Justices) के समान अधिकार दिए गए हैं।

पूर्व रिटायर्ड जजों ने लगाई थी याचिका

इस मामले में कई पूर्व रिटायर्ड जजों ने भी याचिकाएं दायर की थीं, जिन पर सुप्रीम कोर्ट ने विचार किया। उच्चतम कोर्ट ने कहा कि रिटायर्ड जजों के बीच पेंशन या दूसरे भत्तों लेकर किसी भी तरह का कोई भेदभाव संविधान के आर्टिकल 14 के तहत गैरकानूनी होगा।

ये भी पढ़ें:

मंत्री विजय शाह केस में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा -मगरमच्छ वाले आंसू मंजूर नहीं, SIT करेगी जांच

न्यायपालिका की स्वतंत्रता के लिए जरूरी है समान पेंशन

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि संवैधानिक पदों की गरिमा बनाए रखने के लिए सभी उच्च न्यायालय के जजों को समान पेंशन मिलनी चाहिए। यह फैसला न्यायपालिका की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को सुनिश्चित करने के लिए अहम है।

FAQ

1. वन रैंक, वन पेंशन (One Rank One Pension) क्या है?
वन रैंक, वन पेंशन का मतलब है कि समान पद पर कार्यरत या सेवानिवृत्त सभी अधिकारियों या न्यायाधीशों को समान पेंशन मिले, चाहे उनकी सेवा अवधि या नियुक्ति का समय कुछ भी हो।
2. क्या अतिरिक्त न्यायाधीशों को भी पूर्ण पेंशन मिलेगी?
जी हाँ, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अतिरिक्त न्यायाधीशों (Additional Judges) को भी मुख्य न्यायाधीशों और स्थायी न्यायाधीशों के समान पूर्ण पेंशन मिलेगी।
3. क्या सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कोई निर्देश दिया है?
हाँ, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह सभी उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जजों को समान पेंशन और टर्मिनल लाभ प्रदान करे, जिससे कोई भेदभाव न हो।
सुप्रीम कोर्ट SC हाई कोर्ट पेंशन जस्टिस बीआर गवई न्यायपालिका