/sootr/media/media_files/5ajniNuRSEPYhjm7WNvC.jpg)
भोपाल. मध्य प्रदेश के उज्जैन में काल भैरव मंदिर के बाहर सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court )के वकील और उनके परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रसाद नहीं खरीदने पर दुकानदार और उसके साथी मुंबई के इस परिवार पर टूट पड़े। वकील का सिर फोड़ दिया। परिवार की महिला को बाल पकड़कर खींचा। बच्चियों से भी छेड़खानी की। घटना रविवार सुबह की है। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए काल भैरव मंदिर के बाहर दोपहर तक 25 से ज्यादा फूल-प्रसादी की अवैध दुकानें JCB चलाकर गिरा दीं। कुल 40 दुकानें यहां से हटाई जाएंगी।
प्रसाद के नाम पर 200 रुपए मांग रहे थे
सुप्रीम कोर्ट के वकील अमरदीप भट्टाचार्य ( Supreme Court lawyer ) मुंबई के बोरीवली वेस्ट के रहने वाले हैं। उनकी और उनके भाई हाईकोर्ट के वकील ऋषिकेश भट्टाचार्य की फैमिली रविवार सुबह महाकाल मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुई। इसके बाद सभी 8 लोग मैजिक गाड़ी हायर कर काल भैरव मंदिर पहुंचे थे। परिवार की सेजल भट्टाचार्य के अनुसार हमने उन लोगों से कहा कि हम दर्शन कर चुके हैं, इसलिए प्रसाद नहीं लेना है। दुकानदार राजा भाटी ने 200 रुपए की मांग की। बोला कि यहां गाड़ी लगाई है तो प्रसाद भी लो, तभी आगे जाने देंगे। उसने जबरदस्ती हमारी गाड़ी के अंदर प्रसाद फेंक दिया। 60 से 70 लोगों ने हमारी गाड़ी घेर ली। गाड़ी के ड्राइवर कमल कुमार को धमकाया। भाभी को बाल से खींचकर बाहर निकाला। उनके कपड़े फट गए। बच्चियों को गलत तरीके से टच किया।'
अस्पताल में भी धमकाने आ गए
आरोपी परिवार को अस्पताल नहीं जाने दे रहे थे। किसी तरह मैजिक ड्राइवर कमल कुमार उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। आरोपी भी पीछे से जिला अस्पताल पहुंच गए और पुलिस की मौजूदगी में ही परिवार को धमकाया। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार राजा भाटी को हिरासत में ले लिया गया है। उसे भी चोट लगी है।
Supreme Court lawyer assaulted for not buying Prasad in Ujjain | उज्जैन में प्रसाद नहीं खरीदने पर सुप्रीम कोर्ट के वकील के साथ मारपीट