बड़ौदा ने रचा इतिहास, 20 ओवर में 349 रन के साथ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा टीम ने इतिहास रचते हुए टी20 क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 349 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। भानू पानिया ने शानदार शतकीय पारी खेली।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Syed Mushtaq Ali Trophy Baroda team scored the highest score T20 cricket
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ T20 मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड की नई कहानी लिखी है। हार्दिक पंड्या की टीम बड़ौदा की सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए T20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। बड़ौदा की टीम ने 20 ओवर में 349 रनों का स्कोर बनाते हुए सिक्किम के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है। बड़ौदा से भानू पानिया ने 51 बॉल पर 4 चौके और 15 छक्के लगाकर नाबाद 134 रन बनाए। T20 क्रिकेट में अब तक सबसे बड़े स्कोर का रिकार्ड जिम्बाब्वे के नाम था, जिम्बाब्वे ने अक्टूबर 2024 गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 344 रन बनाए थे।

बड़ौदा ने 20 ओवरों में जड़े 349 रन

सिक्किम के खिलाफ खेले गए मैच में बड़ौदा क्रिकेट टीम ने टी-20 क्रिकेट का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 20 ओवरों में 349 रन जड़ दिए। यह टी-20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। हालांकि, इस शानदार जीत में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या शामिल नहीं थे। उनकी जगह उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या बड़ौदा की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन बल्लेबाजी का मौका उन्हें भी नहीं मिला। बड़ौदा के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने सिक्किम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और इस रिकॉर्ड स्कोर को खड़ा किया। 

सिक्किम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुरुवार को इंदौर में खेले गए मैच में बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा के बल्लेबाजों ने सिक्किम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, पारी में 18 चौके और 37 छक्के लगे। ये टी-20 इतिहास में चौके-छक्कों से बनाए सबसे ज्यादा रन हैं। बाउंड्री से ही टोटल 294 रन आए। 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 349 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन

बल्लेबाजी के बड़ौदा की टीम ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। गेंदबाज सिक्किम की टीम पर कहर बनकर टूटे। लक्ष्य का पीछा करने करने उतरी सिक्किम की टीम के बल्लेबाज बड़ौदा के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक नहीं पाए और जल्दी-जल्दी पैवेलियन लौटते रहे। जवाब में सिक्किम की पारी 86 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही बड़ौदा ने इस मुकाबले में 263 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

बड़ौदा ने तोड़ा जिम्बाब्वे का रिकॉर्ड

बड़ौदा ने इस विशालतम स्कोर और शानदार जीत के साथ ही जिम्बाब्वे का रिकार्ड तोड़ दिया है। बड़ौदा ने टी-20 क्रिकेट में 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा जिम्बाब्वे के 344 रन का रिकॉर्ड तोड़ा। जिम्बाब्वे ने इसी साल अक्टूबर में गाम्बिया के खिलाफ 344 रन का स्कोर बनाया था। भारतीय टीम  का टी-20 में बड़ा स्कोर 297 रन है, भारत ने यह स्कोर अक्टूबर में ही बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था।

बल्लेबाज भानू पानिया ने बनाया नया रिकॉर्ड

सिक्किम के खिलाफ खेले गए मैच में बल्लेबाज भानू पानिया ने 51 गेंदों पर नाबाद 134 रन बनाकर टी-20 क्रिकेट का नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 262.74 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो एक शानदार उपलब्धि है। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 15 छक्के लगाए। भानू पानिया ने अपनी पारी में शानदार साझेदारियां भी कीं।

भानू पानिया तब क्रीज पर आए जब बड़ौदा का स्कोर 92 रन था और ओपनर अभिमन्यु राजपूत 53 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्होंने शिवालिक शर्मा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 33 गेंदों पर 94 रन और विष्णु सोलंकी के साथ तीसरे विकेट के लिए 34 गेंदों पर 88 रन की साझेदारी कीं। इस पारी की बदौलत बड़ौदा ने 20 ओवर में 349 रन का विशाल स्कोर बनाया, जो टी-20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।

भानू पानिया ने लगाए 4 चौके और 15 छक्के

बड़ौदा के बल्लेबाज भानू पानिया ने 51 गेंदों पर नाबाद 134 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 15 छक्के लगाए। उनकी आतिशी बल्लेबाजी ने बड़ौदा को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया। और यह टी-20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन गया। सिक्किम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलने वाले बड़ौदा के भानू पानिया की जमकर चर्चा हो रही हैं।

भानू की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत बड़ौदा ने 20 ओवरों में 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। भानू पानिया की पारी ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है, और वे अब सोशल मीडिया और क्रिकेट प्रेमियों के बीच ट्रेंड पर हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Cricket News क्रिकेट न्यूज टी20 मैच क्रिकेट 20 ओवर में 349 रन बड़ौदा ने रचा इतिहास सिक्किम टीम की हार भानू पानिया टी20 का सबसे बड़ा स्कोर बड़ौदा क्रिकेट टीम Syed Mushtaq Ali Trophy क्रुणाल पंड्या