भारत ने बांग्लादेश को 133 रन से हराया, संजू सैमसन का शतक

भारत ने बांग्लादेश को तीसरे टी20 मैच में 133 रन से हरा दिया है। इस तरह से टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी 20 सीरीज में बांग्लादेश को 133 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-12T233540.666

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच हैदराबाद में खेला गया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 23 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को अभिषेक शर्मा के रुप में पहला झटका लगा। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की जोड़ी ने भारत से को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने सेंचुरी लगाई, उन्होंने 47 गेंद पर 111 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव 75, हार्दिक पंड्या 47 और रियान पराग 35 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश से तंजिम हसन साकिब ने 3 विकेट लिए। 

164 रन ही बना सका बांग्लादेश

298 रन के टारगेट के सामने बांग्लादेश 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन ही बना सका। इस तरह बांग्लादेश की टीम 133 रन से मैच हार गई। यह टी-20 में भारत की बांग्लादेश पर सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2023 में न्यूजीलैंड को 168 रन से हराया था। बांग्लादेश की ओर से तौहिद हृदॉय ने 63 और लिटन दास ने 42 रन बनाए। तंजिद हसन तमीम ने 15 और नजमुल हुसैन शांतो ने 14 रन बनाए। बाकी कोई भी बैटर 10 रन का आंकड़ा नहीं पार सका। भारत से रवि बिश्नोई ने 3 और मयंक यादव ने 2 विकेट लिए। 1-1 सफलता नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को मिली।

सैमसन ने जड़ी टी20 सेंचुरी

भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 297 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम से संजू सैमसन ने 111 और सूर्यकुमार यादव ने 75 रन बनाए। हार्दिक पंड्या 47 और रियान पराग 34 रन बनाकर आउट हुए। रिंकू सिंह 8 और वॉशिगंटन सुंदर 1 रन बनाकर नॉटआउट रहे। अभिषेक शर्मा 4 और नीतीश रेड्डी खाता खोले बगैर आउट हुए।

भारत-बांग्लादेश की एलेवन टीम

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और मयंक यादव।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, शेख महेदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम हसन साकिब

हर्षित राणा क्यों नहीं गए स्टेडियम?

अर्शदीप सिंह की जगह हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना था। अब रवि बिश्नोई मुकाबले में खेल रहे हैं। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि हर्षित को वायरल है और इसी वजह से वह स्टेडियम नहीं पहुंचे। बोर्ड ने बयान जारी कर कहा- हर्षित राणा वायरल संक्रमण के कारण तीसरे टी20 मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे और टीम के साथ स्टेडियम भी नहीं गए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

  • Oct 12, 2024 22:10 IST
    बांग्लादेश ने 112 रन पर गंवाए 4 विकेट

    बांग्लादेश ने 12 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं। टीम से तौहिद हृदॉय और महमूदुल्लाह क्रीज पर हैं। रवि बिश्नोई ने लिटन दास को मिड-विकेट पर कैच कराया, लिटन ने 42 रन बनाए। बिश्नोई ने नजमुल हुसैन शांतो का विकेट भी लिया। मयंक यादव और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला। 



सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया भारत-बांग्लादेश मैच बांग्लादेश संजू सैमसन भारत-बांग्लादेश T20 मैच