भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार 29 जून को बारबाडोस में खेले गए T20 World Cup के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देकर 17 साल बाद T20 कप जीता है।
पैसों की बारिश
भारतीय टीम के साथ उप-विजेता साउथ अफ्रीका टीम पर भी पैसों की बारिश हुई। टीम इंडिया के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका को भी प्राइज मनी मिली है। चैंपियन टीम को ICC से इनाम के तौर पर करीब 20 करोड़ रुपए मिले हैं। इसके साथ-साथ सुपर 8 में जीत चुकी टीमों को भी पैसे मिले हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
साउथ अफ्रीका भी हुई मालामाल
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस मेगा इवेंट के लिए पहले ही प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कुल 11.25 मिलियन डॉलर (लगभग 93.51 करोड़ रुपए) की प्राइज मनी तय की गई थी। टीम इंडिया चैंपियन बनी है, टी20 वर्ल्डकप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम को लगभग 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन डॉलर) मिले, टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार विजेता टीम को इतनी राशि मिली हैं। इसके साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका को भी मोटी रकम मिली है। फाइनल में हारने वाली टीम यानी उप-विजेता साउथ अफ्रीका को लगभग 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन डॉलर) मिले।
BCCI सचिव जय शाह ने किया बड़ा ऐलान टीम इंडिया को देंगे 125 करोड़ का इनाम #TeamIndia #Champions #T20WorldCup2024 #Cricket #News pic.twitter.com/uvyzyKEptu
— TheSootr (@TheSootr) June 30, 2024
टी-20 वर्ल्डकप 2024 की प्राइज मनी
- विजेता (भारत): करीब 20.36 करोड़ रुपए
- उप-विजेता (साउथ अफ्रीका): 10.64 करोड़ रुपए
- सेमीफाइनलिस्ट: 6.54 करोड़ रुपए
- दूसरे राउंड से बाहर होने पर: 3.17 करोड़ रुपए
- 9वें से 12वें स्थान वाली टीम: 2.05 करोड़ रुपए
- 13वें से 20वें स्थान वाली टीम: 1.87 करोड़ रुपए
- पहले और दूसरे राउंड में जीत: 25.89 लाख रुपए
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें