/sootr/media/media_files/bSQWjUk4QQlzEie9patZ.jpg)
भोपाल. जेट एयरवेज फाउंडर नरेश गोयल को जमानत मिलने, लोकसभा चुनाव में तीसरा फेज की मंगलवार को वोटिंग होने सहित सोमवार की प्रमुख खबरें...
चुनाव जीती तो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दूंगी
मंडी से बीजेपी उम्मीदवार फिल्म अभिनेत्री कंगाना रनोत का कहना है कि संसद सदस्य बनने पर वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ सिर्फ राजनीति ही करेंगी।
जेट एयरवेज फाउंडर नरेश गोयल को जमानत
मनी लॉड्रिंग केस में सितंबर से जेल में बंद जेट एयरवेज फाउंडर नरेश गोयल को अंतरिम जमानत मिल गई है। उनकी पत्नी को केंसर हो गया है।
टी-20 वर्ल्ड कप में हमले की धमकी
आतंकी संगठन IS खोरासान ने मेजबान वेस्ट वेस्टइंडीज को वीडियो मैसेज भेज कर टी-20 वर्ल्डकप में हमले की धमकी दी है।
राहुल गांधी का खटाखट...
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए जनता से कहा कि नरेंद्र मोदी आएं तो उनसे कहना, खटाखट..खटाखट..खटाखट।
तीसरे चरण की वोटिंग कल
लोकसभा चुनाव में तीसरा फेज में 11 राज्यों की 93 सीटों सहित एमपी की 9 सीटों के लिए कल यानी 7 मई को वोटिंग होगी।
केजरीवाल की NIA जांच की सिफारिश
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश की है।
BSNL की 4G सर्विस अगस्त से
BSNL देशभर में अगस्त से स्वदेशी टेक्नोलॉजी के आधार पर पंजाब से 4G सर्विस शुरू करेगी, जहां उसने 8 लाख कस्टमर जोड़े हैं।