IAS Transfer : जुलाई महीने की शुरुआत में ही सरकार ने एक दो नहीं पूरे 17आईएएस के तबादले कर दिए है। वहीं एक आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इस सम्बन्ध में तमिलनाडु के पब्लिक डिपार्टमेंट ने आदेश भी जारी कर दिया है। इस लिस्ट में डॉ के मानिवासन, बी. चंद्र मोहन, थिरु मंगत राम शर्मा, डॉ पी. सेंथिल कुमार, थिरु गगनदीप सिंह बेदी, थिरु प्रदीप यादव और अन्य अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा डॉ एन वेंटकचलम, भूमि सुधार आयुक्त को अभिलेखागार और ऐतिहासिक अनुसंधान आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। टीएमटी आर लिली को को पहले सरकार के विशेष सचिव, नगर पालिका प्रशासनिक और जल आपूर्ति विभाग को परिवहन विभाग के विशेष सचिव के पद पर तैनात किया गया है। यहां देखिए पूरी लिस्ट।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mpbreaking40731750-205x300.jpg.webp)
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mpbreaking25321845-207x300.jpg.webp)
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mpbreaking36464304-193x300.jpg.webp)
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mpbreaking46256840-195x300.jpg.webp)
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें