कश्मीर में खौफ: फिर बाहरी बने आतंकियों का निशाना, बिहार के दो मजदूरों की हत्या

author-image
एडिट
New Update
कश्मीर में खौफ: फिर बाहरी बने आतंकियों का निशाना, बिहार के दो मजदूरों की हत्या

श्रीनगर. दक्षिणी कश्मीर में रविवार, 18 अक्टूबर को आतंकियों (Terrorist) ने टारगेट किलिंग (Target Killing in Kashmir) करते हुए दो और मजदूरों को मार डाला। एक अन्य घायल है। सभी मजदूर बिहार (Bihar) के रहने वाले हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन आतंकियों का पता नहीं चला। आतंकियों ने 24 घंटे में दूसरी टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम दिया है। एक दिन पहले आतंकियों ने श्रीनगर (Sri Nagar) में बिहार निवासी गोलगप्पे वाले अरविंद कुमार साह और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी सगीर की हत्या कर दी थी।

अंधाधुंध फायरिंग करके हत्या

हमले पर कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ''कुलगाम के वानपोह इलाके में गैर स्थानीय मजदूरों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस आतंकवादी घटना में 2 गैर-स्थानीय मारे गए और एक घायल हो गए। पुलिस और एसएफ ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। इस महीने अब तक आतंकियों ने आठ सिख तथा हिंदुओं की हत्या कर दी है। घाटी में लगातार हो रही आम नागरिकों की हत्याओं को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है।

हत्याओं के बाद इमरजेंसी एडवाइजरी

जम्मू-कश्मीर में रविवार शाम को इमरजेंसी एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी में गैर कश्मीरी मजदूरों की हत्या के बाद पुलिस, सीएपीएफ और सेना के कैंप में प्रवासी मजदूरों को जाने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल प्रभाव से निर्देश लागू करने के लिए कहा है। बाद में कश्मीर के IG ने ऐसी किसी भी एडवाइजरी को फेक बताया। वहीं, जम्मू-कश्मीर सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक इन आतंकियों से निपटने के लिए रणनीति तैयार कर रही है। 

terrorist attack terrorist Bihar Kashmir kashmiri hindu बिहार के मजदूरों की हत्या सहारनपुर The Sootr गैर कश्मीरियों की हत्या कश्मीर में खौफ Sri Nagar kashmir target killing