UP में टीचर ने मुस्लिम बच्चे को क्लास के दूसरे बच्चों से पिटवाया, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा बना, खाड़ी देशों से हो रही आलोचना

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
UP में टीचर ने मुस्लिम बच्चे को क्लास के दूसरे बच्चों से पिटवाया, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा बना, खाड़ी देशों से हो रही आलोचना

MUZAFFARNAGAR. सोशल मीडिया पर 25 अगस्त को वायरल वीडियो में एक टीचर अपने ही क्लास के मुस्लिम बच्चे को दूसरे बच्चों से थप्पड़ पड़वाती हुई नजर आ रही है। ये वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में नेहा पब्लिक स्कूल चलाने वाली टीचर तृप्ता त्यागी का है। बच्चे के परिजन की शिकायत पर शिक्षिका तृप्ता पर केस दर्ज कर लिया गया है।



खाड़ी देशों से हो रही आलोचना



दूसरी ओर, मामले ने शनिवार (26 अगस्त) को देश के साथ खाड़ी देशों में भी तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी वाड्रा, ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिम पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी, सांसद राहुल गांधी, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी समेत खाड़ी देश से अल जजीरा ने भी मुद्दे को ट्वीट किया है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन की चुनौती बढ़ गई है। मामला इंटरनेशनल स्तर पर पहुंचने के बाद पुलिस एक-एक बिंदु की पड़ताल कर रही है।



डीएम बोले- शिक्षका पर केस दर्ज



डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगाली के अनुसार, पहले परिजन कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे, लेकिन मामला सोशल मीडिया पर प्रसारित होने पर उनकी ओर से मंसूरपुर थाने में तहरीर दी गई है, जिसके चलते मुकदमा दर्ज किया गया है। बाल कल्याण समिति की टीम को छात्र के घर काउंसलिंग के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। प्रशासन ने पीड़ित समेत किसी भी छात्र का नाम इंटरनेट मीडिया पर वायरल ना करने की अपील की है। ऐसा करने पर करवाई की चेतावनी दी गई है।



टीचर ने दी सफाई



टीचर तृप्ता त्यागी ने वीडियो जारी कर सफाई दी है। इसमें उन्होंने कहा कि मेरा इरादा किसी की धार्मिक और सामाजिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। वीडियो छेड़छाड़ के बाद प्रसारित किया गया है। वो दिव्यांग है, बच्चों को कंट्रोल करने के लिए ये कदम उठाया था। मेरी गलती है कि छात्र को उसके सहपाठियों से नहीं पिटवाना चाहिए था। उन्होंने कहा था कि मुस्लिम समाज की महिलाएं अपने बच्चों को लेकर मामा-नाना के घर चली जाती हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। समय परीक्षा का है। ऐसे में बच्चे पढ़ाई से दूर रहे तो परीक्षा नहीं दे पाएंगे। वीडियो प्रसारित करने वाले ने मुस्लिम समाज को उकसाने के लिए इससे छेड़छाड़ कर प्रसारित किया है।



ये है मामला



पुलिस के अनुसार मंसूरपुर के गांव खुब्बापुर में रविंद्र कुमार और उसकी पत्नी तृप्ता गुप्ता ने नेहा पब्लिक स्कूल संचालित कर रखा है। गांव के रहने वाले इरशाद का 8 साल का बेटा स्कूल में 2 साल से पढ़ रहा है। वो एलकेजी में पढ़ता है। शुक्रवार (25 अगस्त) दोपहर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने पर स्कूल और टीचर की कार्य प्रणाली चर्चा का विषय बन गई।



दिव्यांग टीचर ने बच्चे को लेकर कहे आपत्तिजनक शब्द



मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खुब्बापुर में प्राइवेट स्कूल में दिव्यांग टीचर ने हिंदू वर्ग के छात्रों से मुस्लिम छात्र को थप्पड़ लगवाए। छात्रों को लेकर आपत्तिजनक शब्द भी कहे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



ये खबर भी पढ़िए..



इसरो में चंद्रयान-3 के वैज्ञानिकों से मिलकर पीएम हुए भावुक, जिस जगह उतरा विक्रम लैंडर उस जगह का नाम शिवशक्ति प्वाइंट रखा



वायरल वीडियो में क्या है?



वीडियो में कुर्सी पर बैठी शिक्षिका छात्र के धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रही है। वो पहले एक छात्र से उसके गाल पर थप्पड़ लगवाती है। इसके बाद 2 अन्य छात्रों को बुलाकर गाल और दूसरे से पीठ पर पिटाई कराती है। पीड़ित छात्र खड़े हुए आंसू बहा रहा है।



ग्रामीणों ने टीचर के घर किया हंगामा



ग्रामीणों और बच्चों के परिजन ने टीचर के घर पहुंचकर हंगामा किया। इसको लेकर तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने पीड़ित छात्र के स्वजन को कार्रवाई से आश्वस्त किया है, उसके बाद मामला शांत किया गया। लोगों ने स्कूल की मान्यता और मानकों का पालन कराने की मांग उठाई है। जिसे पुलिस ने संबंधित विभाग से कार्रवाई का भरोसा दिया।


प्रियंका-राहुल ने की आलोचना टीचर पर FIR मुजफ्फर नगर में बच्चे की पिटाई यूपी में बच्चे की पिटाई Rahul-Priyanka criticized FIR on teacher Muslim child beaten school Muzaffarnagar
Advertisment