अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित और कोहली की वापसी, सूर्या, पांड्या-गायकवाड़ बाहर

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित और कोहली की वापसी, सूर्या, पांड्या-गायकवाड़ बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क. अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रोहित, कोहली और शुभमन गिल की वापसी हुई है। वहीं सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। इस सीरीज में रोहित शर्मा के हाथों में ही टीम की कमान होगी। वे पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहला टी-20 खेलेंगे।

सूर्यकुमार, हार्दिक और गायकवाड़ बाहर

सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से टीम से बाहर हैं। ये सभी चोट से उबर नहीं पाए हैं। अब ये देखना होगा कि टी-20 वर्ल्ड कप तक कौन-कौन फिट हो पाता है।

टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार

11 जनवरी से शुरू होगी टी-20 सीरीज

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी-20 मैच की सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी। पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में होगा। वहीं दूसरा मैच इंदौर (14 जनवरी) और तीसरा बेंगलुरु (17 जनवरी) में खेला जाएगा।

अफगानिस्तान टीम

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जानत, अजमतुल्लाह ओमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान

India Vs Afghanistan विराट कोहली रोहित शर्मा virat kohli rohit sharma India-Afghanistan T-20 Series भारत बनाम अफगानिस्तान भारत-अफगानिस्तान टी-20 सीरीज