टी20 वर्ल्ड कप के लिए कौन- कौन हो सकते हैं शामिल देखिए टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट

टीम इंडिया (Team India) के लिए संभावित टीम की सूची घोषित की गई है। इसमें 4 ऑलराउंडर, 3 मिस्ट्री स्पिनर और 4 तेज गेंदबाजों को जगह मिली है। आइए एक नजर डालें और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है।

author-image
CHAKRESH
एडिट
New Update
BREAKING NEWS UPDATE
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Team India: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस बार कई वजहों से खास होने वाला है। पहली बार इसमें 20 टीमें हिस्सा लेकर खिताब के लिए प्रतियोगिता करेंगी। साथ ही पहली बार अमेरिका इसका आयोजन करेगी। उनके साथ वेस्टइंडीज भी संयुक्त रूप से होस्ट करेगी। टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। इसमें 4 ऑलराउंडर, 3 मिस्ट्री स्पिनर और 4 तेज गेंदबाजों को जगह मिली है। आइए एक नजर डालें और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है।

1 जून से टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है। वहीं टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला 5 जून को खेलेगी। उनकी भिड़ंत आयरलैंड के साथ होने वाली है। दरअसल भारतीय टीम ए-ग्रुप में है, जिसमें आयरलैंड के अलावा यूएसए, कनाडा और पाकिस्तान मौजूद है। भारत-पाकिस्तान हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा। इस मैच का इंतजार तमाम क्रिकेट फैंस को रहने वाला है। मैच न्यूयॉर्क के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमें किसी भी हाल में यह मैच जीतने को देखेगी।

टीम इंडिया के स्क्वॉड का खुलासा

आगामी विश्व कप को देखते हुए बीसीसीआई जल्द टीम का ऐलान करेगी। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2024 के दौरान ही ये बड़ी घोषणा होने वाली है। हालांकि उससे पहले एक प्रतिष्ठित मीडिया चैनल ने 20 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड जारी किया है। उनका दावा है कि इन्हीं में से 15 प्लेयर्स का चयन होगा। इसमें 4 ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल व रवींद्र जडेजा को जगह दी गई है। साथ ही 3 स्पिनरों में कुलदीप यादव के अलावा रवि बिश्नोई व युजवेंद्र चहल का भी नाम शामिल है। गौरतलब है कि उनका आईपीएल 2024 काफी अच्छा जा रहा है।

इन्हीं में से 15 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जारी टीम इंडिया (Team India) की सूची में विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन ऋषभ पंत, केएल राहुल मौजूद हैं। इसके अलावा 4 तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान व मोहम्मद सिराज हैं। सलामी बल्लेबाजों में शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल में से किसी को तवज्जो देकर अंतिम-15 में जगह दी जाएगी। आइए एक नजर 20 सदस्यीय स्क्वॉड पर डाल लेते हैं।

Team India: 

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन ऋषभ पंत, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान व मोहम्मद सिराज।

 

टी20 वर्ल्ड कप