/sootr/media/media_files/q1XPTKJhQpoHMgoURCEM.jpg)
टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम हरिकेन बेरिल की वजह से बारबाडोस में फंसी हुई है। टीम इंडिया को सोमवार को बारबाडोस से न्यूयॉर्क पहुंचना था और उसके बाद भारत के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका। हरिकेन बेरिल आज यानी 1 जुलाई की रात को बारबाडोस में प्रभावी होगा, जिसकी वजह से वहां का एयरपोर्ट भी एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
3 जुलाई तक देश पहुंचने की उम्मीद
इसलिए अब भारतीय टीम मौसम ठीक होने और बारबाडोस एयरपोर्ट (barbados airport ) पर कामकाज शुरू होने के बाद एक विशेष चार्टर्ड प्लेन से सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। ऐसी संभावना है कि टीम इंडिया को बारबाडोस से बाहर निकलने के लिए सोमवार देर शाम या मंगलवार सुबह तक इंतजार करना पड़ सकता है। टीम और स्टाफ सीधे बारबाडोस से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। ऐसे में भारतीय टीम के 3 जुलाई तक देश पहुंचने की उम्मीद की जा सकती है।
टीम इंडिया को वतन वापसी का इंतजार
अब टीम इंडिया की स्वदेश वापसी का इंतजार है। यहां आने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद टीम इंडिया के लिए विजय जुलूस निकाला जा सकता है, जैसा 2011 में मुंबई में हुआ था। इस बार यह नजारा दिल्ली की सड़कों पर देखने को मिल सकता है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस से सीधे दिल्ली में लैंड करने वाली है।
➡️ तूफान की वजह से बारबाडोस में ही फंसी टीम इंडिया
— TheSootr (@TheSootr) July 1, 2024
➡️ भारतीय टीम को सोमवार को यानी आज भारत आने के लिए न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरनी थी
.
.
#BerylStorm#T20WorldCup2024#INDvSA@BCCIpic.twitter.com/srwXxsD381
बारबाडोस एयरपोर्ट बंद
बारबाडोस हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है। अब यहां कर्फ्यू जैसी स्थिति है और किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। अगले 6 घंटों में तूफान बेरिल के लैंडफाल करने की आशंका है। बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है। बेरिल को कैटेगरी 4 ( दूसरा सबसे गंभीर तूफान ) में अपग्रेड कर दिया गया है। टीम इंडिया होटल के अंदर ही रहेगी। कोई नहीं जानता कि अगले 24 घंटों में क्या होने वाला है। ट्रैवल प्लान को लेकर अभी अनिश्चिता कायम है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक