कोर्ट ने भगवान शिव को भेजा नोटिस, सुनवाई में नहीं आने पर लगेगा जुर्माना;ये मामला

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
कोर्ट ने भगवान शिव को भेजा नोटिस, सुनवाई में नहीं आने पर लगेगा जुर्माना;ये मामला

रायगढ़. हम सबके जहन में फिल्म 'ओह माय गॉड' की यादें अब तक ताजा हैं। फिल्म भगवान को कटघरे में लाकर दुनिया के सामने अपने होने का सबूत पेश करने की कहानी पर बेस्ड थी। ओह माय गॉड (oh my god) में स्वभाव से नास्तिक कांजी भाई (परेश रावल) भगवान को चुनौती देते दिखाए दिए थे। अगर हम कहें कि फिल्म की यह रील कहानी रियल हो गई है तो आप जरुर सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ की तहसीलदार कोर्ट ने भगवान शिव को नोटिस (Notice to lord shiva) जारी कर जवाब-तलब किया है। तो आईए जानते हैं किस तरह से पर्दे की यह कहानी हकीकत बन गई। 





भगवान को मिला हाजिर होने का नोटिस: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Raigarh) की तहसीलदार कोर्ट ने भगवान शिव समेत 10 लोगों को नोटिस जारी कर तलब किया है। दरअसल रायगढ़ शहर के वार्ड क्रमांक-25 कौहकुंडा में एक शिव मंदिर है। सुधा राजवाड़े ने बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। जिसमें शिव मंदिर समेत 16 लोगों पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाए गए थे। हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई करते हुए राज्य शासन व तहसीलदार कार्यालय को इसकी जांच करने का आदेश दिया। इस पर सुनवाई करते हुए तहसीलदार कोर्ट ने नोटिस में भगवान सहित सभी को चेतावनी दी है। सुनवाई में नहीं आने पर 10 हजार का जुर्माना और कब्जे से बेदखल भी किया जा सकता है।





प्रदेश में दूसरी बार मिला भगवान शिव को नोटिस: छत्तीसगढ़ में भगवान शिव को नोटिस देने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले नवंबर-2021 में जांजगीर-चांपा जिले के सिंचाई विभाग ने भोलेनाथ को नोटिस जारी कर जगह खाली करने कहा गया था। हालिया मामले में तहसीलदार कोर्ट ने कब्जाधारियों को जो नोटिस जारी किया है उसमें छठवें नंबर पर शिव मंदिर का नाम है। नोटिस में मंदिर के ट्रस्टी, प्रबंधक या पुजारी को संबोधित नहीं किया गया है, बल्कि सीधे शिव मंदिर यानी भगवान शंकर को ही नोटिस जारी किया है।



Court Lord Shiva जुर्माना rock छत्तीसगढ़ interesting oh my god ओह माय गॉड notice to lord shiva tehsildar court नोटिस Chhattisgarh