PATNA. लालू-राबडी के बड़े बेटे वन और पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव पटना आ रहे बाबा बागेश्वर को जवाब देने की तैयारी में लगे हैं। तेजप्रताप ने कहा था कि बागेश्वर बाबा हिन्दू-मुसलमान को लड़वाने के लिए बिहार आ रहे हैं। मैं उनका एयरपोर्ट ही घेराव करूंगा। उन्होंने इसके लिए टीम भी बना ली है। कुल मिलाकर 15 लोगों को ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद ऐलान कर दिया कि धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा। इस संबंध में तेजप्रताप ने एक ट्वीट भी किया है।
धर्म को टुकड़ो में बाटने वालो को करारा जवाब मिलेगा ।
तैयारी पूरी है...हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे है भाई भाई....#DSS pic.twitter.com/91GqyRwI3y
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 30, 2023
ट्वीट में क्या लिखा?
धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर तेजप्रताप ने ट्वीट किया कि धर्म को टुकड़ों में बाटने वालों को करारा जवाब मिलेगा। तैयारी पूरी है। हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में है भाई-भाई।
ये खबर भी पढ़ें...
किसी को भी धार्मिक सौहार्द्र बिगाड़ने की इजाजत नहीं है
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री 13 मई से बिहार दौरे पर आ रहे हैं। शास्त्री ने पटना के नौबतपुर में दिव्य दरबार भी लगाने वाले हैं, लेकिन उनके दौरे के पहले ही बिहार में सियासी संग्राम छिड़ गया है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेजप्रताप यादव ने बाबा बागेश्वर को रोकने का ऐलान कर रखा है।
डीएसएस नाम की संस्था चलाते हैं तेजप्रताप
तेजप्रताप ने शास्त्री के बिहार दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि बिहार में किसी को भी धार्मिक सौहार्द्र बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। तेज प्रताप यादव पहले से ही एक डीएसएस नाम की संस्था चलाते रहे हैं। इसमें उन्होंने युवाओं को जोड़कर रखा है। यह संगठन सभी धर्मों के सम्मान की नीति पर काम करता है।
तेजप्रताप और बीजेपी आमने-सामने
धीरेंद्र शास्त्री को रोकने के लिए लालू के बेटे अपने स्तर से पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने ऐलान कर रखा है कि हर हाल में वह धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करेगी। उन्हें पटना आने से रोके जाने का भी बीजेपी ने विरोध किया है। ऐसे में आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति गर्म हो सकती है।