लालू पुत्र और बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ हुआ चमत्कार, बोले- TV पर साईं बाबा को देख मांगी भभूत, सुबह टेबल पर मिली रखी

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
लालू पुत्र और बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ हुआ चमत्कार, बोले- TV पर साईं बाबा को देख मांगी भभूत, सुबह टेबल पर मिली रखी

PATNA. बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ बड़ा चमत्कार हुआ है। उन्होंने मीडिया को बताया कि वह रात में शिरडी वाले साईं बाबा का सीरियल देख रहे थे। तभी उन्होंने साईं बाबा को याद करते हुए उनसे भभूत मांगी। अगले ही दिन उनके टेबल पर अपने आप भभूत का पैकेट आ गया। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। कभी अपने नेताओं-कार्यकर्ताओं से विवाद को लेकर तो कभी अपनी भक्ति को लेकर। एक बार फिर तेज प्रताप के साथ कुछ ऐसा हुआ है कि वो उसे चमत्कार मान रहे हैं। 




— Shubh Narayan Pathak (@PathakSNarayan) October 13, 2022



भभूत लगाने से हर बीमारी होगी खत्म- तेज प्रताप



मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि वो शिरडी के साईं ट्रस्ट के मेंबर हैं। उनके पिता लालू प्रसाद यादव भी सदस्य हैं। लेकिन कभी भभूत मंगाया नहीं था। तेज प्रताप ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि शिरडी के साईं बाबा का भभूत लगाने से हर बीमारी, हर रोग खत्म हो जाते हैं। इसलिए वो भी याद कर रहे थे कि साईं बाबा का भभूत उन्हें भी मिल जाए। उन्होंने यह सोचा और शिरडी के साईं बाबा ने उनके टेबल पर भभूत का दो पैकेट रख दिया। तेज प्रताप यादव इसे साईं बाबा का चमत्कार मान रहे हैं।



शिरडी साईं धाम के मेम्बर हैं तेज प्रताप 



तेजप्रताप यादव ने कहा "ये बड़ा चमत्कार है। ये शिरडी के बाबा, भगवान कृष्ण और महादेव की कृपा है। उनके परिवार को आशीर्वाद स्वरूप यह मिला है।" गौरतलब है कि उनके पिता लालू प्रसाद और उनकी मां राबड़ी देवी भी शिरडी जा चुके हैं। तेजप्रताप यादव ने बताया कि वे और उनके पिता लालू प्रसाद यादव शिरडी साईं ट्रस्ट के वे मेंबर भी हैं।


Bihar News बिहार न्यूज Sai Baba grace on Minister Tej Pratap Yadav Bihar Forest and Environment Minister statement Lalu son controversial statement मंत्री तेजप्रताप यादव पर साईं बाबा की कृपा बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री का बयान लालू के बेटे का विवादित बयान