New Update
/sootr/media/post_banners/b09aea461cd4792018c6de70db3f409f64db7ea84f33ea7c27f63e209ff265a5.jpeg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
PATNA. बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ बड़ा चमत्कार हुआ है। उन्होंने मीडिया को बताया कि वह रात में शिरडी वाले साईं बाबा का सीरियल देख रहे थे। तभी उन्होंने साईं बाबा को याद करते हुए उनसे भभूत मांगी। अगले ही दिन उनके टेबल पर अपने आप भभूत का पैकेट आ गया। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। कभी अपने नेताओं-कार्यकर्ताओं से विवाद को लेकर तो कभी अपनी भक्ति को लेकर। एक बार फिर तेज प्रताप के साथ कुछ ऐसा हुआ है कि वो उसे चमत्कार मान रहे हैं।
बिहार सरकार के वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि उनके साथ चमत्कार हो गया है। उन्होंने बताया कि ऑफिस में उनके टेबल पर एक लिफाफा मिला, जिसमें ... pic.twitter.com/In9tP4G0nh
— Shubh Narayan Pathak (@PathakSNarayan) October 13, 2022
भभूत लगाने से हर बीमारी होगी खत्म- तेज प्रताप
मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि वो शिरडी के साईं ट्रस्ट के मेंबर हैं। उनके पिता लालू प्रसाद यादव भी सदस्य हैं। लेकिन कभी भभूत मंगाया नहीं था। तेज प्रताप ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि शिरडी के साईं बाबा का भभूत लगाने से हर बीमारी, हर रोग खत्म हो जाते हैं। इसलिए वो भी याद कर रहे थे कि साईं बाबा का भभूत उन्हें भी मिल जाए। उन्होंने यह सोचा और शिरडी के साईं बाबा ने उनके टेबल पर भभूत का दो पैकेट रख दिया। तेज प्रताप यादव इसे साईं बाबा का चमत्कार मान रहे हैं।
शिरडी साईं धाम के मेम्बर हैं तेज प्रताप
तेजप्रताप यादव ने कहा "ये बड़ा चमत्कार है। ये शिरडी के बाबा, भगवान कृष्ण और महादेव की कृपा है। उनके परिवार को आशीर्वाद स्वरूप यह मिला है।" गौरतलब है कि उनके पिता लालू प्रसाद और उनकी मां राबड़ी देवी भी शिरडी जा चुके हैं। तेजप्रताप यादव ने बताया कि वे और उनके पिता लालू प्रसाद यादव शिरडी साईं ट्रस्ट के वे मेंबर भी हैं।