HYDERABAD. तेलंगाना में टीआरएस विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला जोर पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले में तेलंगाना पुलिस ने बीजेपी महासचिव बीएल संतोष को समन भेजा है। एसआईटी ने उन्हें 21 नवंबर (सोमवार) को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है। अगर वे ऐसा नहीं करते तो एसआईटी उनकी गिरफ्तारी भी कर सकती है।
वहीं, समन जारी होने के बाद भाजपा नेता बीएल संतोष भी अंतरिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी में हैं। इस मामले में तेलंगाना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। अब तक 4 राज्यों की 7 लोकेशन पर पुलिस पहुंच चुकी है। अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
TRS के एक विधायक ने शिकायत की थी
टीआरएस के विधायकों में से एक पी रोहित रेड्डी की शिकायत के आधार पर 26 अक्टूबर की रात में रामचंद्र भारती उर्फ सतीश शर्मा, नंद कुमार और सिम्हाजी स्वामी के खिलाफ संबंधित धाराओं- आपराधिक साजिश, रिश्वत की पेशकश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किए गए थे। एफआईआर के मुताबिक, रोहित रेड्डी ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उन्हें 100 करोड़ रुपए की पेशकश की। इसके बदले में उसने शर्त रखी थी कि उन्हें टीआरएस छोड़कर बीजेपी में शामिल होना पड़ेगा।
विधायकों ने फोन पर धमकी मिलने की शिकायत की
टीआरएस के चार विधायक पायलट रोहित रेड्डी, बी हर्षवर्धन रेड्डी, रेगा कांथा राव और गुव्वाला बलराजू ने अज्ञात लोगों से धमकी भरे फोन आने की शिकायत की। फोन पर उन्हें टीआरएस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा गया है। कथित तौर पर धन का प्रलोभन भी दिया गया था। विधायकों की शिकायत के बाद रायदुर्गम, बंजारा हिल्स, घाटकेसर और गचीबावली पुलिस थानों में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
TRS MLAs poaching case | SIT, which was constituted to investigate the matter, summons BJP National General Secretary (Org) BL Santhosh as a part of the investigation.
(File photo) pic.twitter.com/zYYMPkVWA3
— ANI (@ANI) November 19, 2022