दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान (Pakistan) के संगठित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में स्पेशल सेल ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें शामिल दो आंतकवादियों ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 14 सितंबर को जानकारी देते हुए बताया कि ये आतंकी (Terrorist) कई राज्यों में फैले थे और ये त्योहारी सीजन में आतंक साजिश को अंजाम देने वाले थे। इनके पास से विस्फोटक और हथियार बरामद हुए हैं।
दाऊद इब्राहिम की गैंग का आतंकियों को सपोर्ट
DCP स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि तीन आतंकियों को उत्तरप्रदेश, एक को कोटा और बाकी के 2 को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस एक महीने से इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही थी। स्लीपर सेल का इस्तेमाल कर ये आतंकी दहशतगर्दी का खेल खेलना चाहते थे। आतंकियों ने दो टीमों का गठन किया था। एक को दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भाई अनीस इब्राहिम द्वारा सहयोग किया जा रहा था। इसे सीमा पार से भारत में हथियार लाने और यहां छुपाकर रखने का काम सौंपा गया था। दूसरी टीम हवाला के माध्यम से धन की व्यवस्था करना था।
रच रहे थे आतंकी हमले की साजिश
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया टेरर मोड्यूल ISI की सरपरस्ती में आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था। इसी साजिश को अंजाम देने के लिए हथियार और विस्फोटक इक्कठा किए गए थे। बताया जा रहा है कि इनकी योजना दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में बम ब्लास्ट की थी। रामलीला और नवरात्रि के प्रोग्राम भी इनके टारगेट पर थे।