देश में रोबोट से अटैक करना चाहते थे आतंकी, रेकी के लिए शिवमोगा में किया था IED ब्लास्ट; NIA की चार्जशीट में चौंकाने वाला खुलासा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
देश में रोबोट से अटैक करना चाहते थे आतंकी, रेकी के लिए शिवमोगा में किया था IED ब्लास्ट; NIA की चार्जशीट में चौंकाने वाला खुलासा

SHIVAMOGGA. शिवमोगा में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने ISIS की साजिश के मामले में 9 लोगों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। आरोपी भविष्य में देश में रोबोट से अटैक करना चाहते थे। इसके लिए वे रोबोटिक्स कोर्स करने वाले थे।



रेकी के लिए किया IED ब्लास्ट



आरोपियों ने ISIS की साजिश के तहत लोगों को डराने और कई जगहों पर रेकी करने के लिए शिवमोगा में एक IED ब्लास्ट किया था। वे आतंकी और हिंसक घटनाओं को बढ़ाकर भारत के खिलाफ युद्ध शुरू कराना चाहते थे।



कर्नाटक के रहने वाले हैं सभी आरोपी



NIA ने चार्जशीट में मोहम्मद शारिक, माज मुनीर अहमद, सैयद यासीन, रीशान ताजुद्दीन शेख, हुजैर फरहान बेग, माजिन अब्दुल रहमान, नदीम, अहमद के ए, जबीउल्ला और नदीम फैजल एन को आरोपी बनाया है। ये सभी आरोपी कर्नाटक के रहने वाले हैं। सभी आरोपियों पर UAPA लगाया गया है।



5 आरोपियों ने की मैकेनिकल-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई



NIA के मुताबिक 9 में से 2 आरोपियों माज मुनीर अहमद और सैयद यासीन के खिलाफ मार्च 2023 में भी चार्जशीट दाखिल की गई थी। वहीं 5 आरोपियों माज मुनीर अहमद, सैयद यासीन, रीशान ताजुद्दीन शेख, माजिन अब्दुल रहमान और नदीम अहमद ने मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्हें ISIS के एजेंडे को आगे बढ़ाने और भविष्य में आंतकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए रोबोटिक्स कोर्स करने के लिए कहा गया था।



इन्होंने साथियों को बनाया कट्टरपंथी



NIA की जांच में पता चला है कि मोहम्मद शारिक, माज मुनीर अहमद और सैयद यासीन ने आतंक और हिंसा को बढ़ावा देने के लिए विदेश में IS हैंडलर के साथ मिलकर एक आपराधिक साजिश रची थी। तीनों ने अपने साथियों को कट्टरपंथी बनाया और संगठन में भर्ती किया था।



ये खबर भी पढ़िए..



ग्राहकों की पसंद डायवर्ट कर 10 तरीकों से ‘ठग’ रहीं ऑनलाइन कंपनियां, अब सरकार करेगी कार्रवाई



पिछले साल शिवमोगा में हुआ था IED ब्लास्ट



आपको बता दें कि पिछले साल कर्नाटक के शिवमोगा में IED ब्लास्ट हुआ था। 19 सितंबर 2022 को शिवमोगा ग्रामीण पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था। 15 नवंबर 2022 को NIA ने केस अपने हाथ में लेकर केस दर्ज किया था। इस मामले की जांच अभी भी जारी है।


शिवमोगा में IED ब्लास्ट रोबोट अटैक करना चाहते थे आतंकी देश में रोबोट अटैक revealed in NIA charge sheet IED blast in Shivamogga terrorists wanted to attack robot Robot attack in the country NIA की चार्जशीट में खुलासा
Advertisment