/sootr/media/media_files/E0MKyMt5Z1KFxI76XuCz.jpg)
thailand school bus fire : थाईलैंड में एक बड़ा बस हादसा हुआ है, जिसमें 44 बच्चों को ले जा रही एक बस में अचानक आग लग गई। इस भीषण आग की वजह से करीब 25 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। यह हादसा उस समय हुआ जब बस राजधानी बैंकॉक से करीब 250 किलोमीटर उत्तर की ओर जा रही थी। बस कहां जा रही थी, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही
यह दुर्घटना थाईलैंड के स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुई। बस में 6 शिक्षक सवार थे। पुलिस ने अब तक 16 छात्रों और 3 शिक्षकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। थाईलैंड के परिवहन मंत्री सूर्या जुआंगरुंगकिट ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
आग लगने का कारण साफ नहीं
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में पूरी बस आग की लपटों में घिरी हुई दिख रही है, सड़क पर खड़ी बस से काले धुएं का गुबार निकल रहा है। छात्रों की उम्र और अन्य विवरण अभी तक स्पष्ट नहीं हैं। घटनास्थल पर मौजूद एक बचावकर्मी ने बताया कि आग संभवतः तब लगी जब बस का एक टायर फट गया और वाहन सड़क पर लगे अवरोधक से टकरा गया।
पीएम ने संवेदना व्यक्त की
प्रधानमंत्री पटोंगटॉर्न शिनावात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपनी संवेदनाएम व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के इलाज का खर्च उठाएगी और उनके परिवारों को मुआवजा देगी। गृह मंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने कहा कि अधिकारी अभी हताहतों की संख्या की पुष्टि नहीं कर सकते क्योंकि घटनास्थल पर जाँच पूरी नहीं हुई है। हालांकि, बचे हुए लोगों की संख्या के आधार पर 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक