NEW DELHI. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले 6 में से 5 आरोपियों ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया है। आरोपियों का कहना है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपियों ने कहा कि उन्हें इलेक्ट्रिक शॉक दिया और 70 सादे कागज पर साइन करवाए, हम पर विपक्षी दलों के साथ जुड़े होने की बात स्वीकर करने पर दबाव बनाया जा रहा है।
कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सेशन कोर्ट जज हरदीप कौर के सामने 6 आरोपियों को 31 जनवरी को पेश किया गया था। जज हरदीप कौर ने सभी आरोपी मनोरंजन डी, सागर शर्मा, ललित झा, अमोल शिंदे, महेश कुमावत और नीलम आजाद की न्यायिक हिरासत 1 मार्च तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से भी जवाब मांगा है। मामले की सुनवाई 17 फरवरी को होगी।
संसद में विजिटर्स एंट्री के लिए नया सिस्टम
संसद में विजिटर्स के लिए एंट्री करना अब आसान नहीं होगा। संसद में घुसपैठ के बाद विजिटर्स एंट्री सिस्टम बदल दिया गया है। अब संसद में एंट्री के लिए ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी से गुजरना होगा। नए सिस्टम में बायोमैट्रिक, QR Code और स्मार्ट कार्ड तीनों अप्रूव कराना अनिवार्य होगा।
13 दिसंबर को संसद में हुई थी घुसपैठ
संसद में 13 दिसंबर को शीतकालीन सत्र के दौरान 2 शख्स विजिटर्स गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे और पीला धुआं फैला दिया था। उन्होंने इस दौरान नारे लगाए थे। संसद के बाहर 2 अन्य लोगों ने भी नारे लगाते हुए पीला धुआं छोड़ा था। सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। स्मोक अटैक के बाद संसद में सांसदों ने जमकर हंगामा किया था। कई विपक्षी सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया था।