NEWS DELHI. मोदी सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में पैसा लगाने वालों को एक और खुशी का मौका दिया है। सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। सरकार ने ब्याज दरों में 0.30 फीसदी तक का इजाफा किया है। सरकार हर तीन महीने में पीपीएफ, एसएसवाय, एससीएसएस और केवीपी जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें तय करती है। इस बार सरकार ने जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें निर्धारित की हैं। कुछ योजनाओं पर ब्याज दरों को 0.10 से 0.30 फीसदी तक बढ़ाया गया है। अब स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें 4.0 से 8.2 फीसदी के बीच आ गई हैं। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार (30 जून) शाम यह जानकारी दी।
इन योजनाओं में बढ़ी ब्याज दरें
सरकार ने जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस की 1 साल की टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर को 6.8 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी कर दिया है। 2 साल के टाइम डिपॉजिट पर रेट को 6.9 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, 5 साल की पोस्ट ऑफिस आरडी पर अब आपको 6.2 फीसदी की बजाय 6.5 फीसदी ब्याज दर मिलेगी।
ये भी पढ़ें...
सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलता रहेगा 8% ब्याज
सरकार ने जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर को बरकरार रखा है। इस स्कीम में आपको 8 फीसदी ब्याज दर मिलेती रहेगी।
पीपीएफ पर इस बार भी नहीं बढ़ाया ब्याज
पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना पर ब्याज दर (PPF Interest Rates) को बरकरार रखा गया है। इस स्कीम में आपको 7.1 फीसदी ब्याज दर मिलती रहेगी। वहीं, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 7.7 फीसदी ब्याज दर को बनाए रखा गया है। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और मंथली इनकम अकाउंट स्कीम पर भी ब्याज दर को नहीं बदला गया है। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 8.2 फीसदी ब्याज दर को बरकरार रखा गया है। वहीं, मंथली इनकम अकाउंट स्कीम पर 7.4 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा।