/sootr/media/post_banners/9425c4d3a0a1c2d9ed438c319e272c46489cf84c3aaabb8df5a46063cf47cfc9.jpeg)
Lucknow. आयकर विभाग छापे डालने से पहले काफी होमवर्क करता है। हाल ही में इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट की यूपी की इन्वेस्टिगेशन विंग ने छापेमार कार्रवाई के दौरान अपनी गाड़ियों पर श्रीराम जानकी यात्रा के बैनर लगाए थे। ताकि किसी को भी इस बात की भनक न तक लग पाए कि छापा पड़ने वाला है। बीते सप्ताह इन्वेस्टिगेशन विंग ने गैलेंट ग्रुप ऑफ कंपनीज के ठिकानों पर रेड मारी थी। इस दौरान टीम की गाड़ियों पर जो पोस्टर बैनर लगे थे, उनमें लिखा था कि यात्रा अयोध्या से शुरू होकर पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम, उत्तरप्रदेश के प्रयागराज और वाराणसी, नेपाल में जनकपुर और बिहार में सीतामढ़ी जाएगी। इन फ्लैक्स लगी हुई गाड़ियों में सवार होकर इन्कम टैक्स विभाग की टीमें गैलेंट ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रमोटर्स, कर्मचारियों और हवाला ऑपरेटर्स के ठिकानों पर पहुंची थी।
चल रही है जांच पड़ताल
गैलेंट ग्रुप में गैलेंट इस्पात लिमिटेड, गैलेंट मैटल लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं। ये स्पंज आयरन, टीएमटी बार का निर्माण करती हैं। इन्कमटैक्स विभाग को इस छापेमारी में 600 करोड़ रुपए से ज्यादा के संदिग्ध लेनदेन का विवरण पाया गया। इन्कम टैक्स विभाग की टीमों ने उत्तरप्रदेश, गुजरात, कोलकाता, दिल्ली, एनसीआर, और बिहार में 60 से ज्यादा ठिकानों पर छापे मारे थे।
- यह भी पढ़ें
नगदी जेवरात हुए बरामद
टीम को गैलेंट कंपनी के स्क्रैप खरीद से संबंधित लेनदेन में ग्रुप के प्रमोटरों द्वारा लेयरिंग और टैक्स चोरी के संदिग्ध संकेत मिले हैं। प्रमोटर्स के आवासीय और कार्यालयीन परिसरों में छापे के दौरान अधिकारियों ने करीब 16 करोड़ रुपए नगदी और जेवरात बरामद किए। बड़े पैमाने पर जमीन की खरीद से संबंधित दस्तावेज भी बरामद हुए थे। संपत्तियों को प्रमोटर्स के द्वारा बेनामी संपत्ति खरीदे जाने का भी संदेह था। इसके लिए करीब 100 करोड़ रुपयों का बेनामी लेनदेन किया गया, जिसकी जांच जारी है।
बेनामी विंग भी कर रही जांच
आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग द्वारा टैक्स चोरी के बाद बेनामी विंग भी गैलेंट ग्रुप की कंपनियों की जांच की जाएगी। छापेमारी के दौरान सैकड़ों करोड़ रुपए की टैक्स चोरी, लेयरिंग, हवाला ऑपरेटर्स द्वारा संचालित शेल कंपनियों के बारे में भी सुराग मिला है। बेनामी संपत्ति को जमा करने के लिए प्रमोटर्स के खिलफ इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट की बेनामी ब्रांच भी जांच के बाद कार्रवाई शुरू करेगी।