10 लाख रुपए तक हो सकती है आयुष्मान योजना में इलाज खर्च की लिमिट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
10 लाख रुपए तक हो सकती है आयुष्मान योजना में इलाज खर्च की लिमिट

BHOPAL. केंद्र सरकार की ओर से गरीब आम लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। ऐसी ही एक योजना है, मोदीकेयर के नाम से मशहूर आयुष्मान भारत योजना, जिसे 2018 में शुरू किया गया था। आयुष्मान भारत केंद्र सरकार की हेल्थ योजना है। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है, जिससे व्यक्ति पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करा सकता है। लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव किया जा सकता है। केंद्र सरकार आयुष्मान योजना के विस्तार की तैयारी में है।

इलाज खर्च की लिमिट दोगुनी करने की तैयारी में केंद्र

माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इस इलाज खर्च की लिमिट दोगुनी करने की तैयारी में है। फरवरी में आने वाले अंतरिम बजट में इसकी घोषणा हो सकती है। इस योजना के तहत इलाज के लिए मिलने वाली मदद 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए की जा सकती है। इसके अलावा इस योजना के दायरे में उन 40 करोड़ लोगों को भी शामिल किया जा सकता है, जिनके पास अभी हेल्थ बीमा नहीं है।

ये कर सकते है आवेदन

आयुष्मान भारत के लिए 18 साल से ज्यादा का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। लेकिन इसके लिए बीपीएल कार्ड होना जरूरी है और आपका नाम SECC-11 में होना चाहिए।

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता ऐसे देखें

  • आयुष्मान कार्ड की वेबसाइट pmjay.gov.in/ पर जाएं
  • ‘am i eligible’ पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर के साथ कैप्चा दर्ज करें।
  • मोबाइल पर ओटीपी आएगा। उसे डालें।
  • अपने ऑप्शन पर जाएं। पहले में राशन कार्ड, दूसरे में मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर दर्ज कर सर्च करें।
  • यहां आपको आपकी पात्रता पता लग जाएगी।

ये बीमारियां हैं शामिल

  • आयुष्मान भारत योजना में हर परिवार हर साल 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है।
  • मोदीकेयर में पुरानी बीमारियों को भी कवर किया जाता हैं।
  • किसी बीमारी की स्थिति में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च भी कवर किए जा रहे हैं।
  • किसी बीमारी की स्थिति में सभी मेडिकल जांच/ऑपरेशन/इलाज इसमें कवर होते हैं।
Ayushman Card आयुष्मान कार्ड National News नेशनल न्यूज Ayushman Yojana Limit of treatment in Ayushman Yojana Treatment limit in Ayushman scheme Enhanced आयुष्मान योजना आयुष्मान योजना में इलाज खर्च की लिमिट आयुष्मान योजना में इलाज लिमिट बढ़ी