/sootr/media/media_files/BR7XbQ9tjlztnitsm0Ce.jpg)
भोपाल. देश में लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections ) की घोषणा हो चुकी है। सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। इसकी आड़ में असामाजिक तत्व यानी ऑनलाइन ठगी करने वाले भी एक्टिव हो गए हैं। ठगों की ओर से बीजेपी ( BJP ) के नाम पर एक मैसेजे वायरल किया जा रह है। इसमें भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी की ओर से हर भारतीय के खाते में 5 हजार रुपए ट्रांसफर करने का दावा किया जा रहा है। इसके लिए मैसेज में दी गई लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जा रहा है।
सावधान रहें
बीजेपी के नाम पर हर भारतीय को पांच हजार रुपए देने के दावे वाले मैसेज को लेकर सावधान रहें। इस प्रकार के मैसेज ठगी करने वाले होते हैं। आपके द्वारा लिंक पर क्लिक करते ही आपकी बैंक डिटेल पूछी जाएगी। बैंक डिटेल उनके पास पहुंचते ही आपका बैंक अकाउंट खाली कर दिया जाएगा यानी आपके खाते में जमा रकम को ऑनलाइन निकाल लिया जाएगा।
बीजेपी ने नहीं किया ऐसा कोई ऐलान
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है, जिसके तहत हर भारतीय के खाते में पांच हजार रुपए भेजे जाने हैं। इसलिए इस प्रकार के मैसेज को ब्लॉक कर दें।
चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन
लोकसभा चुनाव के लिए देश में आचार सहिंता लग चुकी है। ऐसे में कोई भी पार्टी किसी भी वोटर के खाते में पांच हजार तो दूर की बात एक रुपए तक ट्रांसफर नहीं कर सकती। यदि किसी भी दल की ओर से ऐसा किया जाता है तो यह आचार सहिंता का उल्लंघन माना जाएगा।