Airtel के एक रिचार्ज में पूरे परिवार को मिलेगा data और unlimited calling का फायदा
होम / देश / एयरटेल के एक रिचार्ज में पूरे परिवार को ...

एयरटेल के एक रिचार्ज में पूरे परिवार को मिलेगा डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Rahul Garhwal
26,मार्च 2023, (अपडेटेड 26,मार्च 2023 09:47 PM IST)

BHOPAL. एयरटेल ने अपने ग्राहकों की सुविधा और सहूलियत को देखते हुए कई रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराए हैं। रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 1 जीबी डाटा से लेकर 3 जीबी डाटा तक दिया जाता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। आजकल परिवार के हर सदस्य के पास एक स्मार्टफोन तो होता ही है। एक घर में 4 स्मार्टफोन होना तो आम बात हो गई है। हम आपको एयरटेल के एक शानदार फैमिली प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें एक रिचार्ज में पूरे परिवार को डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

एक रिचार्ज में पूरे परिवार को फायदा

एयरटेल के फैमिली रिचार्ज प्लान की कीमत 999 रुपए है। इसमें एक यूजर 3 और लोगों को जोड़ सकता है। इस प्लान में 190 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही सभी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। एयरटेल प्राइमरी यूजर को 100 जीबी डाटा देता है। इसके साथ ही सेकेंडरी यूजर्स को 30 जीबी डाटा मिलता है। पूरे प्लान के साथ 190 जीबी डाटा मिलेगा।


249 रुपए प्रति व्यक्ति का खर्च

एयरटेल 200 जीबी डाटा रोलओवर की सुविधा दे रहा है। प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे। प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की रहेगी। सिर्फ 249 रुपए प्रति व्यक्ति के खर्च पर महीनेभर यूजर्स एयरटेल की इंटरनेट और कॉलिंग सुविधा का लाभ ले पाएंगे।

एक प्लान में जोड़ सकेंगे 9 कनेक्शन

एयरटेल के इस फैमिली प्लान में एक साथ यूजर्स 9 कनेक्शन तक ले सकते हैं। यूजर्स को इसके लिए हर एक कनेक्शन को जोड़ने के लिए 299 रुपए अलग से खर्च करने होंगे।

एयरटेल के प्लान में मिलेगा ओटीटी सब्सक्रिप्शन

एयरटेल के फैमिली प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। वहीं प्लान में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम की मेंबरशिप भी मिलेगी। इसके साथ ही मोबाइल प्रोटेक्शन, Xstream मोबाइल पैक और Wynk प्रीमियम म्यूजिक का भी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

द-सूत्र न्यूज़ के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media