पीएम मोदी की मां हीरा बा के निधन पर इन नेताओं ने जताया शोक, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति समेत देश के कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
पीएम मोदी की मां हीरा बा के निधन पर इन नेताओं ने जताया शोक, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति समेत देश के कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

DELHI. प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया है। उन्होंने अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल में अंतिम सांस ली। पीएम मोदी ने ट्वीट करके इसकी  जानकारी दी। उनके निधन पर राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति समेत देश के सभी नेताओं ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी। 




— President of India (@rashtrapatibhvn) December 30, 2022



राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख



राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा, "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का 100 सालों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने '#मातृदेवोभव' की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने‌ जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!"



उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया,



उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लिखा कि "माननीय प्रधानमंत्री जी की माता जी हीराबेन मोदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूँ, उन्होंने मातृत्व के गुण को दर्शाते हुए सादगी और उदारता का उदाहरण दिया। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें ॐ शांति ॐ."




— Amit Shah (@AmitShah) December 30, 2022






गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीट



गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के मां के निधन पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है शाह ने लिखा, "प्रधानमंत्री 

@narendramodi जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है. माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है."




— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 30, 2022



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा



" प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है. एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है. दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शांति!"




— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 30, 2022



बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जताया शोक



बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर पीएम मोदी की मांता जी को श्रद्धांजलि दी. लिखा,  "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्य माता जी के निधन पर गहन शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। हीरा बा जी का संघर्षपूर्ण व सात्विक जीवन सदैव प्रेरणा है जिनके वात्सल्य व सत्यनिष्ठा से देश को यशस्वी नेतृत्व मिला।

माँ का जाना अपूरणीय क्षति है, इस रिक्तता की पूर्ती असंभव है.




— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 30, 2022



यूपी के सीएम योगी का ट्वीट



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, "एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है. माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें ॐ शांति!"




— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 30, 2022



सीएम शिवराज ने शोक संवेदना की व्यक्त



सीएम शिवराज ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर प्रधानमंत्री की मां को श्रद्धांजलि दी। शिवराज ने लिखा, भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी नरेंद्र मोदी जी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली माँ के चरणों में सादर प्रणाम। पूज्य माँ सदैव प्रेरणा बनी रहेगी।




— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 30, 2022



अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि



सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,”प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी का निधन, अत्यंत दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि!” कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं। कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट किया,”प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री नरेंद्र मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें।”



कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम ममता बनर्जी ने भी जताया दुःख



कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने लिखा, ”पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। अपनी प्यारी मां को खोने पर नरेंद्र मोदी जी के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पूरे परिवार के साथ हैं।” पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ट्वीट किया- “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन से बेहद दुखी हूं। उन्होंने आज अहमदाबाद में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 100 साल की थीं। शतायु हीराबेन देवी प्रेम, धैर्य और भरोसे की प्रतीक थीं. उन्हें बच्चों से बहुत प्यार था। मैं शोक संतप्त नरेंद्र मोदी जी के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।”.


पीएम मोदी PM Modi PM Modi mother passed away PM Modi mother Hiraba passed away tribute Hiraba these leaders paid tribute to Hiraba death पीएम मोदी की मां का निधन पीएम मोदी की मां हीराबा का निधन हीराबा को श्रद्धांजलि हीराबा के निधन पर इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि