AMRITSAR. पंजाब के अमृतसर में 10 मई की देर रात में एक बार फिर धमाका हुआ। 5 दिनों में यह तीसरा धमाका है। गोल्डन टेंपल के पास हुए इस धमाके के बाद एक बार फिर इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ताजा धमाका गलियारा साइड स्थित श्री गुरु रामदास सराय के पास करीब रात 12.30 बजे हुआ। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटना के बाद फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है।
#WATCH | Amritsar: Visuals from outside the building of Shri Guru Ramdas Ji Niwas from where suspects were rounded up in the aftermath of a loud sound, that was heard near the Golden Temple, which, as per the police, could be another explosion.#Punjab pic.twitter.com/CXzms3FdYw
— ANI (@ANI) May 10, 2023
8 बम के साथ 5 लोग गिरफ्तार
धमाके बाद जांच में जुटी पुलिस ने तलाशी के दौरान लंगर हॉल के पास की श्री गुरु रामदास सराय से एक कपल समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 8 बम भी मिले हैं। तलाशी के दौरान सराय की CCTV फुटेज से 2 संदिग्धों की पहचान की गई। इन्हें बरामदे में आते-जाते देखा जा सकता है। इनकी फोटो भी सामने आई है। धमाका करने के बाद दोनों सराय के बरामदे में जाकर सो गए। ऐसा माना जा रहा है कि इन्होंने छत या खिड़की से बम फेंका होगा।
पूछताछ के बाद गिरफ्तारी
गुरु रामदास सराय के रूम नंबर 225 से एक कपल को गिरफ्तार किया गया। इनसे एक संदिग्ध बैग भी बरामद हुआ है। दोनों गुरदासपुर के रहने वाले हैं। DGP गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर में कम तीव्रता वाले विस्फोट का मामला सुलझ गया है। 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनका मकसद सिर्फ शांति भग करना था। इन्होंने धमाकों के लिए फटाखों का बारूद इस्तेमाल किया था।
अलर्ट फिर भी लगातार हो रहे धमाके
पुलिस धमाके के बाद अब सबूतों को जुटाने में हो चुके हैं। हालांकि धमाके में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है। 8 मई को हुए धमाका इससे करीब 2 किलोमीटर दूर श्री गुरु रामदास सराय के पास विस्फोट हुआ। बड़ा सवाल ये है कि हाई अलर्ट के बावजूद अमृतसर में बार-बार ये धमाके कौन कर रहा है?
5 दिन में यह तीसरी घटना
अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास 5 दिन में बम ब्लास्ट की यह तीसरी घटना है। सबसे पहला धमाका 6 मई को गोल्डन टेंपल की तरफ जाने वाली हैरिटेज स्ट्रीट पर किया गया। फिर वहीं 48 घंटे के भीतर यानी 8 मई को दूसरा धमाका हुआ था। इस धमाके में एक व्यक्ति को मामूली चोटे आईं थी। अब 10 मई की आधी रात धमाके के बाद से उसकी चिंता बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें...
घटनास्थल पर मिली एक चिट्ठी
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को घटनास्थल से एक चिट्ठी भी मिली है। हालांकि, इस चिट्ठी में क्या लिखा है और यह धमाके से जुड़ी है या नहीं, इसके बारे में पुलिस अधिकारियों ने कुछ नहीं बताया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि पुलिस धमाकों को गंभीरता से नहीं ले रही। ऐसा लगता है कि सरकार ऐसी स्थितियों को संभालने में सक्षम नहीं है। सिखों के सबसे बड़े धर्मस्थल पर बार-बार धमाकों से कई सवाल और चिंताएं हो रही हैं। धमाकों से दरबार साहिब आने वाली संगत दहशत में है।