इन भैंसो की सुबह होती है काजू-बादाम से, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

ये भैंसे यूं ही इतने महंगे नहीं हैं। ये अपने वीर्य के लिए जाने जाते हैं। ये भैंसे पशु प्रदर्शनियों में आकर्षण का केंद्र बने हैं। मेरठ में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेले में इन भैंसों की खूब चर्चा हो रही है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-16T234910.780
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय में चल रहे किसान मेले में करोड़ों रुपए की कीमत वाले भैंसे आकर्षण का केंद्र बने हैं। जिनकी कीमत किसी लग्जरी कार से भी ज्यादा है।  इनमें सिरसा के पलविंदर सिंह का भैंसा अनमोल सबसे महंगा है। इसकी कीमत 23 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वहीं हरियाणा के किसान नरेंद्र सिंह के दो भैंसे 'विधायक' और 'गोलू टू' की कीमत 20 करोड़ और 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ये भैंसें अपनी खास नस्ल और हाई क्‍वालिटी वाले सीमन ( Semen)के लिए जाने जाते हैं।

क्‍यों इतने महंगे है ये भैंसे?

भैंसे के मालिकों का कहना है कि इनकी इस कीमत की वजह इनकी नस्ल की शुद्धता और उच्च गुणवत्ता वाला सीमन (वीर्य ) है। इससे अच्छी नस्ल की और भैंसे पैदा किए जा सकते है। सिरसा के पलविंदर सिंह के मुताबिक, उनके भैंसे 'अनमोल' की कीमत 23 करोड़ रुपए इसलिए आंकी गई है क्योंकि वह मुर्रा नस्ल का शुद्ध भैंसा है। 8 साल के अनमोल का खान-पान भी बड़ा शाही है। इसे मौसम के हिसाब से काजू, बादाम और छोले (Cashews, Almonds and Chickpeas ) खिलाए जाते हैं। इसके खाने पर ही हर दिन करीब 1 हजार 5 सौ रुपए खर्च किए जाते है।

भैंसे के लिए बनवाई गई है खास एसी वैन

पानीपत से आए किसान नरेंद्र बताते हैं कि उनके पास दो भैंसे है । वे 'विधायक' और 'गोलू टू' के साथ मेले में आए हैं। 20 करोड़ कीमत वाले 'विधायक' ने 'गोलू टू' की जगह ले ली है, जो अब रिटायर हो चुका है।  उनके भैंसे भी शुद्ध मुर्रा नस्ल के हैं। नरेंद्र को डेयरी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए  2019 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। उनका लक्ष्य है कि अच्छे सीमन से और भी बेहतर नस्ल के भैंसे तैयार किए जाएं। 

क्या कहते हैं विवि के कुलपति

मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति ने बताया कि, दस करोड़ और नौ करोड़ के ये दोनों भैंसे पशु प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मेरठ में ऐसी पशु प्रदर्शनी लगाई जा रही है जिसमें करोड़ों की कीमत वाले भैंसे आ रहे हैं। इनके निदेशक प्रसार डॉक्टर पीके सिंह का कहना है कि इन भैंसों की खासियत जानकर दंग रह जाएंगे। इन भैंसे की कीमत नौ करोड़ और दस करोड़ लग गई है, लेकिन इनके मालिक इन्हें बेचने को तैयार नहीं है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

मेरठ समाचार उत्तर प्रदेश 10 करोड़ का मुर्रा भैंसा 23 करोड़ रुपए भैंसा मेरठ विश्वविद्यालय