/sootr/media/media_files/fB2PnyRq9HX28udOG7Ww.jpg)
आधुनिकता के दौड़ में बिखरते पारिवारिक मूल्यों को सहेजने के लिए घर में सास-बहू की भूमिका तो बेहद महत्वपूर्ण होती है। लेकिन ये तो हम सभी जानते हैं कि सास-बहू में तकरार और मनमुटाव आम बात हो गया है।
जिससे पारिवारिक जीवन में कलह और अशांति पैदा हो रही है। इसे लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने आदर्श बहू कैसे बने इसके लिए डिप्लोमा कोर्स शुरू करने का फैसला किया है।
बीएचयू में होगा कोर्स शुरू
अब लड़कियों को आदर्श बहू बनने के लिए बीएचयू का आईआईटी डिपार्टमेंट ट्रेनिंग देगा। इसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से तीन माह का डिप्लोमा कोर्स शुरू किया जा रहा है।
यंग स्किल्ड इंडिया के सीईओ नीरज श्रीवास्तव बताते हैं कि समाज में बढ़ती हुई समस्या को ध्यान में रखते हुए कोर्स की शुरुआत की जा रही है।
डाटर्स प्राइड बेटी मेरा अभिमान
एक निजी संस्था के साथ मिलकर इस अभियान को डाटर्स प्राइड बेटी मेरा अभिमान कोर्स के तहत तैयार किया जा रहा है। इसके पाठ्यक्रम के तहत आत्मविश्वास कैसे बढ़ाना है। कैसे बड़े बुजुर्गो का सम्मान करें, सास के साथ संबंध कैसे अच्छे से बनाकर रखें, ननद और देवर के साथ अपना व्यवहार कैसे रखे आदि बातें पढ़ाई जाएंगी।
खंडवा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता, 10 किमी दूर रहा केंद्र